कई फिल्में बोल्ड कंटेंट और जबरदस्त कहानी के लिए जानी जाती हैं. ऐसी ही एक फिल्म 22 साल पहले आई थी. जिसकी कहानी की काफी तारीफ भी हुई और लोग इसको देखकर डिस्टर्ब भी हुए. इसको सेंसर बोर्ड की ओर A रेटिंग दी गई है. इसको आप फ्री में भी देख सकते हैं. आइए आपको बिना किसी देरी के सारी डिटेल्स बताते हैं.
हम बात कर रहे हैं फिल्म Matrubhoomi: A Nation Without Women की. इस फिल्म को IMDb पर भी जबरदस्त रेटिंग मिली है. IMDb पर इस फिल्म को 7.7 रेटिंग मिली है. इस फिल्म की कहानी काफी सीरियस है और समाज में लड़कियों के ना होने पर क्या स्थिति बनती है, वह इसमें दिखाई गई है.
यह फिल्म भले 22 साल पहले आई थी लेकिन आपके दिलों-दिमाग में बैठ जाती है. इस फिल्म को डायरेक्ट मनीष झा ने किया था. मनीष झा ने ही इस फिल्म को लिखा भी है. इस फिल्म में आपको सुशांत सिंह, पंकज झा, पीयूष मिश्रा, सुधीर पांडे जैसे बड़े एक्टर्स देखने को मिल जाएंगे. फिल्म में बिहार के एक गांव को दिखाया गया है.
फिल्म में दिखाया गया है कि एक गांव में लोग बच्ची को जीने नहीं देते हैं. किसी बच्ची के पैदा होते ही उसको मार दिया जाता है. इस वजह से गांव में से लड़कियां खत्म हो जाती हैं. एक समय ऐसा आता है कि मर्दों के अलावा गांव में केवल दो बुढ़ी महिलाएं बचती हैं. जिसकी वजह से गांव के लड़कों की शादी में भी दिक्कत आने लगती है.
शादी न होने की वजह से पुरुष अपनी यौन इच्छाओं को काबू में नहीं रख पाते हैं. जिसकी वजह से वे लोग फ्रस्टेट होने लगते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि यौन इच्छा को पूरा करने के लिए कोई ट्रांस जेंडर के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है तो कोई जानवरों को भी अपना शिकार बना रहा है. यानी पूरी तरह से गांव अस्त-व्यस्त हो जाता है.
गांव का एक परिवार का मुखिया अपने बेटे की शादी के लिए दूसरे गांव से एक लड़की को खरीद कर लाता है. हालांकि, दिक्कत तब आती है जब उस लड़की को एक नहीं उसके पांचों बेटे से शादी करनी पड़ती है. फिर लड़की का वह हाल होता है जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी. नियम के अनुसार, उसे हर हफ्ते अलग-अलग भाई के साथ रात में सोना पड़ता है.
लड़की को देखकर ससुर भी अपनी यौन भावना पर काबू नहीं रख पाता है और उसके साथ संबंध बनाने लगता है. हालांकि, इस दौरान छोटे भाई को दिल उस पर आ जाता है और दोनों के बीच दिल से लगाव हो जाता है. लेकिन घरवालों को यह नजदीकियां पसंद नहीं आती है और उसे मार देते हैं.
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह प्रेग्नेंट हो जाती है. इसके बाद बच्चा किसका विवाद शुरू हो जाता है. इसके बाद और क्या होता है यह आपको जरूर देखनी चाहिए. फिल्म की तारीफ कई क्रिटिक्स ने की है. आप इसको फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं. यह फिल्म बैचन भी करेगी और आपको बांधे भी रखेगी.
यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे