Holi Party के लिए ये रहे Top 5 Bluetooth Speakers, Amazon पर खरीदने टूट पड़ी भीड़

Updated on 20-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Holi आने में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं।

Holi पर रंगों में रंगे रहने के साथ ही आप Holi Party में भी शामिल होने वाले हैं।

यहाँ आप Holi Party के लिए Top 5 Bluetooth Speaker देख सकते हैं।

अगर आप अपनी इस Holi Party में धूम मचाना चाहते हैं तो आपको हम एक बेहतरीन मौका देने वाले हैं। अगर आप Holi Party करने वाले हैं तो हम आपको इस दौरान मस्ती में झूमने के लिए Top 5 Bluetooth Speakers के बारे में बताने वाले हैं। हम जानते है कि Holi पर आप बेहद ही मस्ती करने वाले हैं, ऐसे में अगर आपको एक ऐसा स्पीकर मिल जाए जो आपके फोन से कनेक्ट करने के साथ ही धूम मचाना शुरू कर दे तो चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। हम आपको ऐसे 5 ब्लूटूथ स्पीकर्स के बारे में बताने वाले हैं जो Holi पर आपकी मस्ती और रोमांच को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Sony SRS-XB100

Sony के इस ब्लूटूथ स्पीकर को आप मात्र 3,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्पीकर को IP67 रेटिंग प्राप्त है। इसका मतलब है कि पानी कि फुहार से इसपर कोई असर नहीं होने वाला है। इसमें भी लगभग 12 घंटे का ही प्लेटाइम मिलता है। हालांकि इसके अलावा इसपर आपको UV Coating मिलती है, जो इसे ज्यादा मजबूत बना देती है। इस स्पीकर में Sony का Deep Bass Sound भी मिलता है।

bluetooth speakers for holi party 1


यह भी एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है। हालांकि इसकी कीमत 15,990 रुपये के आसपास है। इसे 6 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस स्पीकर को भी IP67 रेटिंग प्राप्त है, और सिंगल चार्ज में इसमें भी 12 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। इसमें आपको Bose का immersive sound मिलता है। इस Holi यह भी आपके लिए एक बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर हो सकता है।

boat Stone 650 10W

यह Bluetooth Speaker इस लिस्ट में एक बेहद ही सस्ता स्पीकर है। इसकी कीमत मात्र 1,599 रुपये के आसपास है। इसे भी कई कलर ऑप्शन में ले सकते हैं। इस स्पीकर में एक 1800mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा यह IPX5 रेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको 5.0 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और AUX Port भी मिलता है। यह सस्ता है लेकिन इसके साउन्ड से आपको कॉम्परोमाइज़ करना पड़ सकता है।

JBL Flip 5

JBL के इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 7,999 रुपये के आसपास है। इसके अलावा इसकी खासियत है कि आप इसे अपने साथ ही कैरी कर सकते हैं, अब होली है तो लोग पानी भी आपके ऊपर और आप दूसरों के ऊपर डालने वाले हैं। ऐसे में आपको स्पीकर पर पानी गिर जाने से इसके खराब होने की भी चिंता की जरूरत नहीं है क्योंकि इसे IPX7 रेटिंग प्राप्त है। यह स्पीकर लगभग 12 घंटे का प्लेटाइम भी प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें JBL Pure Bass Sound भी है, जो आपको म्यूजिक का एक अलग ही फ़ील देने वाला है।

bluetooth speakers for holi party 2

boat Stone 1450

इस स्पीकर की कीमत 4,299 रुपये के आसपास है, इसे आप 6 अलग अलग रंगों में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसमें भी आपको IPX5 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट कोटिंग मिलती है। इसमें कंपनी के अनुसार आपको 5 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। इस स्पीकर में आपको RGB LED मिलती है, जो म्यूजिक के साथ ही चलती है तो आपको इसके साथ एक अलग ही फ़ील भी मिलता है।

नोट: आप इन सभी ब्लूटूथ स्पीकर्स को बड़ी ही आसानी से Amazon India पर जाकर खरीद सकते हैं। यहाँ आपको इनपर कई डिस्काउंट और ऑफर भी मिल जाने वाले हैं। अगर आप इनमें से किसी भी ब्लूटूथ स्पीकर को खरीदते हैं तो आपको इस Holi का एक अलग ही फ़ील मिलने वाला है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :