डिजिटल फ्रॉड और एडवांस साइबर अटैक्स के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने एक नया सिक्योरिटी फीचर पेश किया है, जिसे Strict Account Settings नाम दिया गया है। कंपनी इसे ‘Lockdown-Style Protection बता रही है, जो यूजर को एक्स्ट्रा सुरक्षा देने वाला है। WhatsApp के अनुसार, यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो साइबर अटैक, स्पायवेयर या निगरानी जैसे खतरों का सामना कर सकते हैं। हालांकि, इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा और कोई भी इसे ऑन कर सकेगा।
इस फीचर के एक्टिव होते ही अकाउंट की कई सेटिंग्स अपने-आप सबसे स्ट्रिक्ट मोड में चली जाएंगी। अनजान नंबर से आने वाली मीडिया फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स ब्लॉक हो जाएंगे, जिससे मैलवेयर या खतरनाक डाउनलोड का खतरा कम होगा।
Strict Account Settings में link previews भी बंद कर दिए जाएंगे। WhatsApp का कहना है कि कई बार link previews का इस्तेमाल tracking या surveillance के लिए किया जाता है, इसलिए इन्हें भी बंद कर दिया जाने वाला है।
इसके अलावा, unknown numbers से आने वाली कॉल्स भी अपने आप ही silence हो जाने वाली हैं। कॉल आएगी लेकिन फोन रिंग नहीं करेगा, जिससे scam calls और harassment से राहत मिलेगी।
WhatsApp का मानना है कि एन्क्रिप्शन हर बार पर्याप्त नहीं होता, खासकर तब जब हमले ज्यादा ज्यादा बड़े पैमाने पर और ज्यादा नए नए तरीकों से किए जा रहे हों। इसी वजह से यह feature journalists, activists और public figures के लिए बेहद उपयोगी हो सकता है।
यह ट्रेंड सिर्फ WhatsApp तक सीमित नहीं है। इससे पहले Apple Lockdown Mode और Google Advanced Protection Mode भी लॉन्च किए जा चुके हैं, जो इसी तरह के काम को अंजाम देते आ रहे थे, लेकिन अब अलग से इस फीचर को व्हाट्सएप में ही दे दिया जाने वाला है। इस फीचर की मदद से आपके अकाउंट की सुरक्षा और चार-चौबंद हो जाने वाली है।
यूजर्स इस फीचर को WhatsApp Settings-Privacy-Advanced में जाकर एक single toggle से ऑन कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि यह आपने किसी भी अनुभव को किसी भी प्रकार से बदले बिना ही आपको नई तरह की ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा देने वाला है। ऐसा भी कह सकते है कि इस फीचर के ऑन होने के बाद आपको प्रधानमंत्री वाली सुरक्षा मिल जाने वाली है?