दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार अपनी end-to-end encryption और प्राइवेसी फीचर्स को मज़बूत बनाता है, इसी के चलते व्हाट्सएप महीने भर में कई बार कोई न कोई फीचर पेश करता रहता है, हालांकि, जैसे जैसे फीचर लॉन्च हो रहे हैं, व्हाट्सएप लगातार ऑनलाइन स्कैमर्स की चपेट में भी आता जा रहा है, काफी समय से व्हाट्सएप के यूजर्स को स्कैमर्स बड़े पैमाने पर निशाना बना रहे हैं। रोज़मर्रा की बातचीत के दौरान लोग अक्सर WhatsApp पर आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स, OTP और पर्सनल फोटो जैसी संवेदनशील जानकारी शेयर कर देते हैं, जिसका फायदा उठाकर ठग वित्तीय धोखाधड़ी, पहचान की चोरी और दूसरे ऑनलाइन स्कैम को अंजाम देते हैं। अच्छी बात यह है कि WhatsApp में मौजूद कुछ ज़रूरी प्राइवेसी टूल्स को सही तरीके से ऑन करके आप अपने अकाउंट को काफी हद तक सुरक्षित बना सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर ये कौन से टूल और फीचर हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सुरक्षित बना सकते हैं। खास बात यह है कि यह फीचर हिडन हैं, इसी कारण ज्यादातर ग्राहकों को इनके बारे में पता ही नहीं है, लेकिन आज के बाद आपको इन हिडेन टूल्स और फीचर्स के बारे में पता होने वाला है।
सबसे पहले बात करते हैं Privacy Check की। इसके लिए WhatsApp खोलें, ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट्स पर टैप करें और Settings > Privacy में जाएं। यहां आप तय कर सकते हैं कि आपका Last Seen और Online Status कौन देख सकता है, इसे आप अपने अनुसार बदल सकते हैं और इसपर बाउंडेशन लगा सकते हैं, इसमें सभी लोग या केवल आपके कॉन्टैक्ट्स का ऑप्शन आपको मिल जाने वाला है। इसी सेक्शन में प्रोफाइल फोटो की विज़िबिलिटी कंट्रोल करने और WhatsApp Status को चुनिंदा लोगों से छिपाने का ऑप्शन भी होता है, इस फीचर की मदद से कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी किसी भी एक्टिविटी को ट्रैक नहीं कर पाता है।
इसके बाद आता है Disappearing Messages फीचर। यह फीचर आपके मैसेज को तय समय, 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन के बाद अपने आप गायब कर देता है। इस फीचर को ऑन करने के लिए किसी भी चैट में जाकर तीन डॉट्स पर टैप करें और Disappearing Messages चुनें। यह फीचर खासतौर पर तब काम आता है जब आप नहीं चाहते कि आपकी बातचीत लंबे समय तक किसी के फोन में सेव रहे।
अकाउंट सिक्योरिटी के लिए Two-Step Verification और Security PIN बेहद ज़रूरी है। इसके लिए Settings > Account > Two-step verification में जाकर छह अंकों का PIN सेट करें। इससे अगर कोई आपके नंबर पर दोबारा WhatsApp एक्टिवेट करने की कोशिश करता है, तो बिना PIN के ऐसा नहीं कर पाएगा। आप चाहें तो ई-मेल आईडी भी जोड़ सकते हैं, जिससे PIN भूलने या फोन खोने की स्थिति में अकाउंट रिकवर किया जा सके।
अगर आप चाहते हैं कि कुछ खास चैट्स पूरी तरह सुरक्षित रहें, तो Chat Lock फीचर आपके काम का है। जिस चैट को लॉक करना हो, उसे खोलें, नीचे स्क्रॉल करें और Chat Lock ऑन कर दें। इसके बाद वह चैट सिर्फ आपके बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक) से ही खुलेगी।
WhatsApp के Advanced Privacy Settings भी काफी काम के हैं। Settings > Privacy > Advanced में जाकर आप Unknown Accounts से आने वाले मैसेज ब्लॉक करना, कॉल के दौरान IP Address छिपाना और Link Preview डिसेबल करना जैसे ऑप्शन ऑन कर सकते हैं। भले ही इससे कॉल क्वालिटी पर थोड़ा असर पड़े, लेकिन आपकी ऑनलाइन पहचान ज्यादा सुरक्षित रहती है।
स्कैमर्स अक्सर यह ट्रैक करते हैं कि आपने उनका मैसेज देखा या नहीं। इससे बचने के लिए आप Read Receipts को बंद कर सकते हैं। Privacy सेटिंग्स में जाकर इसे ऑफ करने से सामने वाले को यह पता नहीं चलेगा कि आपने उसका मैसेज पढ़ा है या नहीं, जिससे अनचाहे फॉलो-अप से बचाव होता है।
एक और जरूरी सेटिंग है Automatic Media Download। अगर यह फीचर ऑन रहता है, तो किसी भी अनजान लिंक, फोटो या वीडियो अपने आप डाउनलोड हो सकता है, जो खतरनाक साबित हो सकता है। इसे बंद करके आप न सिर्फ फोन की स्टोरेज बचा सकते हैं, बल्कि मालवेयर और फर्जी फाइल्स से भी सुरक्षित रह सकते हैं।
अंत में आता है Advanced Chat Privacy। इस फीचर को ऑन करने से आपकी चैट्स को WhatsApp से एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकता और मीडिया ऑटो-डाउनलोड भी सीमित हो जाता है। हालांकि ग्रुप चैट्स में इसका कंट्रोल एडमिन के हाथ में होता है, फिर भी पर्सनल चैट्स के लिए यह फीचर काफी फायदेमंद है।