Whatsapp (व्हाट्सएप) ने भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए अपने नए वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर को अब पेश कर दिया है, ऐसा भी कह सकते है कि यह फीचर अब भारतीयों के लिए शुरू हो चुका है। इस फीचर की मदद से आप वॉयस मैसेज को सुने बिना उसके कंटेंट को पढ़ सकते हैं। आसान भाषा में कहें तो आप किसी भी वॉयस मैसेज को सुनने के स्थान पर उसे नॉर्मल मैसेज के तौर पर पढ़ सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि, नवंबर 2024 में पहली बार इस फीचर को पेश किया गया था, हालांकि अब यह एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है और जल्द ही iOS उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध हो सकता है। यह नई सुविधा उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने का वादा करती है, खासकर ऐसे हालात में जब वॉयस मैसेज सुनना असुविधाजनक हो, जैसे शोर-शराबे वाले वातावरण में या मल्टीटास्किंग करते वक्त यह फीचर आपके बड़े कम आ सकता है।
इस ट्रांसक्रिप्शन फीचर को ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग से चलाया जाता है, जिससे वॉयस मैसेज और उसका टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट दोनों को सुरक्षित तरीके से हैंडल किया जाता है, इसमें व्हाट्सएप का कोई एक्सेस नहीं होता है। इसका मतलब है कि वॉयस मैसेज का कंटेंट और ट्रांसक्रिप्शन दोनों उपयोगकर्ता की प्राइवेसी में रहते हैं। व्हाट्सएप का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया डिवाइस पर ही होती है।
हालांकि यह फीचर कई भाषाओं में उपलब्ध है, जैसे अंग्रेजी, स्पैनिश, पुर्तगाली और रूसी, फिलहाल हिंदी के लिए इसका आधिकारिक सपोर्ट मौजूद नहीं है। हो सकता है कि आने वाले समय में यह फीचर अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाए, हालांकि, अभी के लिए आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर, इसके साथ भविष्य में अन्य भाषाएँ जोड़ी जाती हैं, जो जाहिर है कि व्हाट्सएप का अनुभव ज्यादा बेहतर होने वाला है।
इस ट्रांसक्रिप्शन फीचर को चालू करने के लिए यूजर्स को व्हाट्सएप के सेटिंग्स मेनू में जाना होगा। “चैट्स” ऑप्शन पर क्लिक करके “वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स” सेक्शन में जाकर वे इस फीचर को शुरू कर सकते हैं। फिर वे उपलब्ध भाषाओं में से अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं, जिसमें अंग्रेजी, स्पैनिश, पुर्तगाली और रूसी शामिल हैं।
एक बार शुरू होने के बाद, व्हाट्सएप यूजर्स वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब करने के लिए उसे टैप और होल्ड करके “मोर ऑप्शंस” चुन सकते हैं और फिर “ट्रांसक्राइब” का चयन कर सकते हैं। वॉयस मैसेज का टेक्स्ट वर्जन अब आपको चैट में ऑडियो के साथ दिखाई देने वाला है, जिससे महत्वपूर्ण बातचीत को ट्रैक करना और भी सुविधाजनक हो जाएगा। यह सभी काम आप बीना किसी भी वॉयस नोट को सुने ही कर सकते हैं।