WhatsApp GhostPairing
दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक बार फिर अपने करोड़ों यूजर्स के लिए बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही व्हाट्सएप में 5 नए फीचर्स को जोड़ दिया जाने वाला है, कंपनी बीटा वर्ज़न में इन 5 नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है, जिनका मकसद ऐप को सिर्फ आसान नहीं, बल्कि पहले से ज़्यादा प्राइवेट और यूज़र-कंट्रोल्ड बनाना है। ये फीचर्स Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर ट्रायल में हैं और बीटा फेज़ पूरा होते ही स्टेबल अपडेट के साथ सभी यूजर्स तक पहुंचने वाले हैं। आइए इन फीचर्स के बारे में अब एक एक करके जानते हैं।
नए अपडेट के बाद यूजर्स खुद इस बात को ते कर सकेंगे कि उनकी कवर फोटो (प्रोफाइल हेडर) कौन देख पाए और कौन नहीं। अभी तक यह कंट्रोल सीमित था, लेकिन आने वाले फीचर के साथ आप इसे Everyone, My Contacts या Selected Contacts जैसे ऑप्शन्स में सेट कर पाएंगे। इससे अनचाहे लोगों से आपकी प्रोफाइल डिटेल्स छिपाना आसान होगा।
iOS यूजर्स के लिए WhatsApp एक मज़ेदार फीचर पर काम कर रहा है। जब आप चैट में कोई emoji टाइप करेंगे, तो ऐप उसी से जुड़े ऑटोमैटिक स्टिकर सजेशन दिखाएगा। यानी सही स्टिकर ढूंढने में समय बर्बाद नहीं होगा और चैटिंग पहले कहीं ज्यादा फास्ट और एक्सप्रेसिव हो जाने वाली है।
लंबे-चौड़े URL और भारी-भरकम प्रीव्यू अब इतिहास बनने वाले हैं। WhatsApp Simplified Link Preview पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर को सिर्फ ज़रूरी जानकारी दिखाई देगी। पूरा लिंक देखने के लिए आप सीधे डोमेन नेम पर टैप कर पाएंगे।
अक्सर यूजर्स को यह कन्फ्यूजन रहता है कि उनका WhatsApp Status आखिर किन-किन लोगों को दिखाई दे रहा है। नए अपडेट में Status Privacy Info फीचर जोड़ा जाएगा, जिससे साफ-साफ दिखेगा कि कौन-सी प्राइवेसी सेटिंग लागू है।
WhatsApp अब Status Viewers Sheet को भी अपग्रेड कर रहा है। इसके ज़रिए यूजर्स न सिर्फ यह देख पाएंगे कि स्टेटस किसने देखा, बल्कि यह भी समझ पाएंगे कि उस स्टेटस पर कौन-सी प्राइवेसी सेटिंग एक्टिव थी। यानी साफ है कि इससे ट्रांसपेरेंसी पहले से बेहतर होने वाली है।
फिलहाल ये सभी फीचर्स बीटा टेस्टिंग में हैं। उम्मीद है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद WhatsApp इन्हें स्टेबल अपडेट के साथ रोलआउट करेगा। यानी आने वाले हफ्तों या महीनों में आपका WhatsApp इस्तेमाल करने का तरीका काफी हद तक बदल सकता है। इन नए अपडेट के साथ आपको ज्यादा कंट्रोल, ज़्यादा क्लैरिटी और बेहतर प्राइवेसी एक साथ मिल जाने वाली है।
यह भी पढ़ें: कहीं आप भी नहीं कर रहे हैं ‘Dead’ Pan Card का इस्तेमाल? जेल जाने या जुर्माने से पहले ही कर लें ये काम