आज के डिजिटल दौर में प्राइवेसी सबसे बड़ी ज़रूरत बन गई है। खासतौर पर जब बात आपके WhatsApp चैट्स की हो, तो सतर्क रहना और सही सेटिंग्स अपनाना बहुत ज़रूरी हो जाता है। WhatsApp ने यूज़र्स की सुरक्षा के लिए कई दमदार फीचर्स दिए हैं, जिनसे आप अपनी बातचीत और पर्सनल जानकारी को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं। इसलिए, आज हम बात करने वाले हैं WhatsApp की 5 ऐसी ज़रूरी और एडवांस प्राइवेसी सेटिंग्स के बारे में, जिन्हें हर यूज़र को ज़रूर ऑन करना चाहिए।
अब आप किसी खास चैट (पर्सनल या ग्रुप) को और भी सुरक्षित बना सकते हैं। “Advanced Chat Privacy” फीचर ऑन करने पर कोई भी यूज़र उस चैट को एक्सपोर्ट नहीं कर सकता और न ही उसमें भेजी गई मीडिया फाइल्स (फोटो/वीडियो) फोन की गैलरी में सेव होती हैं।
कैसे ऑन करें: चैट खोलें > चैट का नाम टैप करें > “Advanced Chat Privacy” चुनें।
WhatsApp पर चैट्स तो पहले से एन्क्रिप्टेड होती हैं, लेकिन अब बैकअप भी सुरक्षित किया जा सकता है। यह फीचर आपके Google Drive (Android) या iCloud (iPhone) पर सेव बैकअप को भी एन्क्रिप्ट करता है, जिससे सिर्फ आप ही उसे एक्सेस कर सकते हैं।
कैसे ऑन करें: Settings > Chats > Chat Backup > End-to-end Encrypted Backup > Turn On।
यहां आप पासवर्ड या 64-अंकों की एन्क्रिप्शन की सेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 से लेकर Panchayat 4 तक, ये नई वेब सीरीज OTT पर कर देंगी धुआं-धुआं! जल्द हो रहीं रिलीज
अब हर कोई आपको किसी भी ग्रुप में नहीं जोड़ सकता। आप तय कर सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है।
कैसे सेट करें: Settings > Privacy > Groups > यहां से “Everyone”, “My Contacts” या “My Contacts Except…” चुन सकते हैं।
अगर बार-बार अनजान नंबर से कॉल आते हैं, तो यह फीचर बहुत काम आएगा। इसे ऑन करने के बाद अनजान नंबर से कॉल तो आएगी, लेकिन फोन न बजेगा और न ही वाइब्रेट करेगा।
कैसे ऑन करें: Settings > Privacy > Calls > Silence Unknown Callers को ऑन करें।
अगर आप कोई ऐसा फोटो या वीडियो भेजना चाहते हैं जो सिर्फ एक बार ही देखा जाए, तो “View Once” फीचर इस्तेमाल करें। इससे वह मीडिया देखने के बाद अपने आप चैट से हट जाएगा।
कैसे भेजें: फोटो/वीडियो सेलेक्ट करें > भेजने से पहले “1” आइकन दबाएं > सेंड करें।
WhatsApp पर प्राइवेसी बनाए रखना अब पहले से ज़्यादा आसान और मज़बूत हो गया है। इन सेटिंग्स को अपनाकर आप अपनी बातचीत को न सिर्फ सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि अनचाहे कॉल्स और ग्रुप एड्स से भी बच सकते हैं। आज ही इन फीचर्स को एक्टिवेट करें और अपनी डिजिटल दुनिया को और भी सुरक्षित बनाएं।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60s इस तारीख को होगा लॉन्च, मिलेगी सबसे हाई वॉटरप्रूफ रेटिंग और वायरलेस चार्जिंग