Indian Railways - Super App
रेल मंत्रालय की ओर से एक नए Super App को SwaRail के तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस एप को सभी रेलवे से जुड़ी सभी सेवाओं को एक ही जगह देने के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, अभी के लिए यह SwaRail App बीटा टेस्टिंग चरण में हैं। इस एप को Google Play Store और Apple App Store के माध्यम से डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है। हालांकि, अभी के लिए यह एप बीटा टेस्टिंग में है। ऐसे में इस एप को आप इस्तेमाल नहीं कर पाने वाले हैं।
SwaRail App को Centre for Railway Information System (CRIS) की ओर से निर्मित किया गया है। इस एप की मदद से ग्राहकों को रेलवे से जुड़ी किसी भी परेशानी के हल के लिए निर्मित किया गया है, इसके अलावा ग्राहक अनुभव भी इससे बेहतर होने वाला है। इस एप में आपको एक स्ट्रीमलाइन इन्टरफेस मिलने वाला है, इसके अलावा इसकी मदद से बहुत से ऐप्स पर आपकी निर्भरता भी खत्म हो जाने वाली है। इसका मतलब है कि एक ही एप में आपको सभी सुविधा रेलवे की ओर से मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 VS iPhone 16: किस Flagship Phone को खरीदेंगे आप?
इस एप में आपको यह सब सुविधाएँ मिलने वाली है। इसका मतलब है कि आपको एक स्थान पर कई अलग अलग सुविधा मिलने वाली हैं। इन सभी फीचर के साथ यह एप एक सुपर एप ही बन जाने वाला है। इसके अलावा आपको इस एप में अन्य कई फीचर मिलते हैं। आइए इनके बारे में भी जानते हैं।
इस एप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आपको एक ही साइन-इन के बाद इसके सभी फीचर को इस्तेमाल करने की आजादी मिलती है। इसका मतलब है कि आपको अलग अलग सेवाओं के इस्तेमाल के लिए अलग अलग लॉगिन करने की जरूरत नहीं है।
अगर आप अभी तक IRCTC RailConnect या UTS Mobile App का इस्तेमाल करते हैं तो आप इन्हीं लॉगिन-पासवर्ड के साथ SwaRail पर भी साइन-इन कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको नए लॉगिन की जरूरत नहीं है। हालांकि, नए ग्राहकों को नए सिरे से ही लॉगिन प्रोसेस में भाग लेकर कम जानकारी के साथ साइन-इन सेटअप करना होगा।
अभी के लिए SwaRail App बीटा टेस्टिंग में है, इसका मतलब है कि आने वाले समय में रेल मंत्रालय की ओर से इसके आधिकारी लॉन्च की घोषणा भी कर दी जाने वाली है। अभी के लिए इसके फुल रिलीज की डेट सामने नहीं आई है लेकिन कुछ दिनों में यह सभी के लिए उपलब्ध हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर से ग्राहकों को दे दिया तोहफा, Airtel-Vi-BSNL हुए परेशान, यूजर्स फायदे देखकर उछल पड़े