दूरसंचार विभाग (DoT) ने स्मार्टफोन यूजर्स की जिंदगी को आसान बनाने के लिए ‘संचार साथी मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया था। यह ऐप यूजर्स को दूरसंचार धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने और उनके मोबाइल सिक्युरिटी को बड़ी आसानी से और ज्यादा फास्ट तरीके से मैनेज करने में मदद करता है। इस ऐप के माध्यम से यूजर्स संदिग्ध कॉल और मैसेज आदि की रिपोर्ट कर सकते हैं, अपने नाम पर चल रहे मोबाइल कनेक्शन चेक कर सकते हैं, चोरी हुए फोन को ब्लॉक कर सकते हैं और डिवाइस आदि की प्रामाणिकता को वेरीफाई भी कर सकते हैं। यह सब आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर एक ही जगह पर मिलने वाला है। इसका मतलब है कि आप इस सरकारी एप की मदद से ऑनलाइन स्कैम्स पर नकेल कस सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं कि संचार साथी एप आपकी कैसे मदद कर सकता है तो आपकी जानकारी के लिए हम यहाँ आपको इसकी मुख्य विशेषताओं से रूबरू करवाने वाले हैं। आइए जानते है कि इस एप में आपको क्या मिलने वाला है।
सबसे पहली मुख्य विशेषता की बात करें तो इसपर आपको चक्षु का एक्सेस भी मिलता है, जिसकी मदद से यूजर्स सीधे अपने फोन लॉग से संदिग्ध कॉल और एसएमएस की रिपोर्ट कर सकते हैं, जिससे अधिकारियों को दूरसंचार धोखाधड़ी से प्रभावी रूप से निपटने में मदद मिलती है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके नाम पर आखिर कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं तो इसके लिए भी यहाँ आपको सुविधा मिलती है, आप संचार साथी पर यह भी चेक कर सकते है कि आपके नाम पर कितने पहों नंबर चल रहे हैं, इसमें से आप कितने चला रहे हैं और आपके नाम पर और अन्य कितने लोग सिम कार्ड चला रहे हैं। जानने के अलावा आप जो भी सिम आपके नाम पर है और आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसकी रिपोर्ट करके उसे बंद भी करा सकते हैं।
आप संचार साथी एप पर चोरी हुए या अपने खोए हुए पहों के स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप इन मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करने के साथ साथ, ट्रेस और रिकवरी का अनुरोध भी कर सकते हैं।
संचार साथी की ओर से यूजर्स को यह भी सुविधा दी जाती है कि यूजर्स इस एप पर अपने मोबाइल फोन की प्रामाणिकता जांच सकते हैं ताकि वे नकली या ब्लैकलिस्टेड डिवाइस न खरीदें। यह एप आपकी कई मामलों में मदद करता है।
अगर आप अपने फोन पर संचार साथी एप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको हम इसका सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं। आइए जानते है कि आप अपने फोन में इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
जब आप संचार साथी एप को अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आपको कैसे किसी भी कॉल या मैसेज का रिपोर्ट करना है, इसके बारे में मैं आपको यहाँ बताने वाला हूँ, आइए जानते है कि आखिर आपको क्या करना होगा।
ऐसा करके आप किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज आदि की रिपोर्ट कर सकते हैं और आपके साथ होने वाले साइबर अपराधों पर नकेल कस सकते हैं। आपको इस सरकारी एप को अपने मोबाइल फोन में जरूर रखना चाहिए। ऐसा करके आप कई ऑनलाइन फ्रॉड आदि से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5500mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले वाले विवो वी40ई पर चकाचक डिस्काउंट, सुनहरी डील में ले जाएं घर