Jio+Hotstar का मर्जर पूरा हो चुका है। सब नए प्लेटफॉर्म को JioHotstar के तौर पर पेश कर दिया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको Hotstar और JioCinema दोनों का ही कंटेन्ट एक ही जगह पर मिलें वाला है। आपको जानकारी के बता देते है कि इस समय Disney+ Hotstar App को JioHotstar के तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है। हालांकि, अगर आप JioCinema को ओपन कर रहे तो भी आपको JioHotstar पर ही रीडायरेक्ट किया जा रहा है। यह एप आपको इस समय Google Play Store और iOS Platform पर मिल रहा है। जिन लोगों के पास पहले ही Disney+ Hotstar App उनके फोन में था, उन्हें अब यह JioHotstar के तौर पर नजर आ रहा होगा। हालांकि, अगर आप इसे बाहर से डाउनलोड और इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप JioHotstar को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
इस एप को इंस्टॉल करके इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है, आप आसानी से इसपर JioCinema और Hotstar के कंटेन्ट का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, इसके बाद भी लोगों के मन में बहुत से सवाल हैं, जैसे JioHotstar के प्लांस कैसे हैं, इनका प्राइस क्या है? JioCinema और Disney+ Hotstar के वर्तमान यूजर्स का इस नए एप के आने के बाद क्या होने वाला है? अगर आपके मन भी ऐसे ही सवाल उठ रहे हैं तो हम आपको इन सभी के जवाब देने वाले है। आइए जानते हैं कि आखिर आपके इन सवाल का जवाब क्या है!
इसके पहले कि हम अन्य कुछ सवालों के जवाब देना शुरू करें, आइए जानते है कि आखिर JioHotstar पर आपको कौन सा कंटेन्ट मिलने वाला है। असल में आपको इस प्लेटफॉर्म पर Disney, Hotstar का स्पेशल कंटेन्ट तो मिलने ही वाला है, इसके अलावा आपको Jio के इस प्लेटफॉर्म पर HBO के साथ साथ Peacock, Paramount Plus, Marvel, Pixar, Star Wars और National Geographic का कंटेन्ट भी देखने को मिलता है। इसका मतलब है कि आपको एक ही subscription के साथ इतना कुछ मिलने वाला है।
JioHotstar को आप कई प्लांस के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। असल में इस प्लेटफॉर्म को आप 149 रुपये के Mobile Plan के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तीन महीने के लिए मान्य है और इस प्लान के साथ आप केवल एक ही डिवाइस पर कंटेन्ट का आनंद के सकते हैं। हालांकि, अगर आप एक साल के लिए इसी प्लान को लेना चाहते हैं तो यह आपको 499 रुपये में मिलने वाला है।
अगर Super Plan की चर्चा करें तो यह आपको 299 रुपये में तीन महीने के लिए मिलने वाला है। इस प्लान को एक साल के लिए 899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान के साथ आप मोबाइल फोन पर कंटेन्ट को देखने के साथ साथ Web और TV पर भी कंटेन्ट का आनंद ले सकते हैं। इस प्लान में आपको 2 डिवाइस पर कंटेन्ट देखने का आनंद मिलने वाला है।
Premium Plan के बारे में बात करें तो यह प्लान 299 रुपये महीने के खर्च पर आपको मिल सकता है। तीन महीने के लिए इस प्लान को आप 499 रुपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा अगर आप एक साल के लिए इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो अप इसे 1499 रुपये के प्राइस पर खरीद सकते हैं। इस प्लान में आपको 4 डिवाइस पर कंटेन्ट का आनंद मिलता है। एक बार में आप चार चार अलग अलग डिवाइस पर कंटेन्ट का आनंद ले सकते हैं।
अगर आपके मन भी ऐसा ही सवाल आ रहा है तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप पहले से ही JioCinema या Disney+ Hotstar के ग्राहक हैं तो आपका Subscription JioHotstar के साथ ऐक्टिव रहने वाला है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास पहले से ही दोनों में से किसी का या एक का प्लान मौजूद है तो आप JioHotstar को इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं। आप अपने Subscription की जांच करने के लिए JioHotstar App के My Space Section पर क्लिक करके इसकि जानकारी ले सकते हैं। असल में यहाँ आप ‘प्लान नेम’ ऑप्शन मिलने वाला है, यहाँ आपको जानकारी मिल जाने वाली है।