कभी आपने WhatsApp पर किसी का मैसेज देखा भी नहीं था कि वह डिलीट हो गया? इसके बाद फिर चाहे कितनी भी बार पूछ लो, भेजने वाला कुछ नहीं बताता है. ऐसे में जिज्ञासा और भी बढ़ जाती है. डिलीट किए गए WhatsApp मैसेज को देखने को लेकर दिलचस्पी हर किसी को रहती है.
अच्छी बात है कि यह है कि अब आप ऐसे डिलीट किए गए WhatsApp मैसेज भी पढ़ सकते हैं. यह उतना मुश्किल नहीं जितना लगता है. यहां पर आपको ऐसे ही एक ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप वॉट्सऐप पर डिलीट किए गए मैसेज को हटने के बाद भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
इसके लिए कई तरीके हैं. इस वजह से आपको पहले पहला ऑप्शन बताते हैं. इसके लिए आपको Notification History का इस्तेमाल करने का ऑप्शन है. इसके लिए आपको कोई ऐप की जरूरत नहीं होती है. आपको बता दें कि यह केवल Android 11+ के वर्जन पर काम करता है.
अगर आप Android 11 या उससे ऊपर का वर्जन चला रहे हैं तो आपके फोन में Notification History फीचर पहले से मौजूद है. इसे एक्टिवेट करने का तरीका है कि आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद Notifications पर टैप करना होगा.
फिर यहां पर More Settings सेलेक्ट करें. इसके बाद Notification History चुनें. फिर इसे ON कर दें. अब जब भी कोई WhatsApp मैसेज आएगा, यहां तक अगर वह डिलीट हो जाए तो वह आपके Notification History लॉग में 24 घंटे तक दिखेगा.
ध्यान दें: यह फीचर सिर्फ टेक्स्ट मैसेज के लिए काम करता है. फोटो, वीडियो और वॉयस नोट्स यहां नहीं दिखेंगे.
इस वजह से कई लोग दूसरे तरीके पर भी जाते हैं. Google Play Store पर कई ऐप्स मौजूद हैं जो दावा करते हैं कि वो डिलीट किए गए WhatsApp मैसेज रिकवर कर सकते हैं. “WhatsApp deleted messages” सर्च करें और आपको लाखों डाउनलोड्स वाले ऐप्स दिख जाएंगे.
यह ऐप्स आपके फोन के Notification Access को पढ़कर काम करते हैं. जैसे ही कोई मैसेज आता है, ये उसे सेव कर लेते हैं. लेकिन, हमारी सलाह है ऐसे मैसेज को अपने फोन का नोटिफिकेशन एक्सेस न दें. प्राइवेसी के हिसाब से यह ठीक नहीं है क्योंकि यह आपके फोन के हर नोटिफिकेशन को पढ़ते हैं.
यह भी पढ़ें: आज से तत्काल टिकट का नया नियम! फटाफट कर लें ये काम वर्ना नहीं होगी बुकिंग, 2 मिनट का है प्रोसेस