WhatsApp हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. हमारी प्राइवेट चैट्स से लेकर फोटो और जरूरी बातें, सबकुछ इसी पर होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कहीं कोई और तो आपके WhatsApp अकाउंट को छिपकर इस्तेमाल नहीं कर रहा है?
यह सोचना भी डरावना है, लेकिन अकाउंट हैक होना आजकल आम बात हो गई है. अच्छी खबर यह है कि आप सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स में यह पता लगा सकते हैं कि आपका अकाउंट सुरक्षित है या नहीं. आइए, जानते हैं उन संकेतों के बारे में जो बताते हैं कि आपका अकाउंट खतरे में है और इसे सुरक्षित करने के तरीके.
अगर आपको शक है कि कोई और आपका WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल कर रहा है, तो इन तीन संकेतों पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है. यहां पर आपको बारी-बारी से तीनों तरीकों के बारे में बता रहे हैं.
अनजान डिवाइस का दिखना: यह पता लगाने का सबसे पक्का तरीका है. अपने WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर ‘लिंक्ड डिवाइसेज’ (Linked Devices) पर टैप करें. अगर यहां आपको कोई ऐसा कंप्यूटर, ब्राउजर (Chrome, Edge) या डिवाइस दिखता है जिसे आप नहीं पहचानते तो यह एक बड़ा रेड फ्लैग है. इसका मतलब है कोई और भी आपके अकाउंट को दूसरे डिवाइस में चला रहा है.
चैट में अजीबोगरीब एक्टिविटी: अगर आपको अपनी चैट्स में ऐसे मैसेज दिख रहे हैं जो आपने नहीं भेजे, या आप किसी अनजान ग्रुप में जुड़ गए हैं, तो यह साफ संकेत है कि कोई और आपके अकाउंट को एक्सेस कर रहा है.
‘लास्ट सीन’ या ‘ऑनलाइन’ स्टेटस का मैच न होना: अगर आपका ‘लास्ट सीन’ या ‘ऑनलाइन’ स्टेटस ऐसा समय दिखा रहा है जब आप ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे, तो हो सकता है कि कोई और आपके अकाउंट को आपकी जानकारी के बिना चला रहा हो.
अपने अकाउंट की जांच करना बहुत आसान है. चाहे आप एंड्रॉयड यूजर हों या आईफोन, बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे.
इसके लिए अपने फोन में WhatsApp खोलें और ऐप की सेटिंग्स में जाएं. फिर ‘लिंक्ड डिवाइसेज’ (Linked Devices) पर टैप करें. यहां उन सभी डिवाइसेज की लिस्ट देख सकते हैं जहां आपका अकाउंट एक्टिव है. अगर आपको कोई भी अनजान डिवाइस या ब्राउजर दिखाई दे, तो उस पर टैप करें और ‘लॉग आउट’ कर दें. सुरक्षा के लिए, आप ‘लॉग आउट फ्रॉम ऑल डिवाइसेज’ का ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
अगर आपको पता चलता है कि कोई और आपका अकाउंट इस्तेमाल कर रहा है, तो तुरंत कुछ कदम उठाने की जरूरत है.
टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) ऑन करें: यह सिक्योरिटी का एक एडिशनल लेयर है. इसे Settings > Account > Two-Step Verification में जाकर एनेबल करें और एक 6-अंकों का पिन सेट करें.
सिक्योरिटी नोटिफिकेशन्स ऑन करें: Settings > Account > Security में जाकर ‘Show security notifications’ को एनेबल कर दें. इससे जब भी किसी डिवाइस पर आपका सिक्योरिटी कोड बदलेगा, तो आपको नोटिफिकेशन मिलेगा.
फोन का स्क्रीन लॉक मजबूत रखें: अपने फोन पर एक मजबूत स्क्रीन लॉक (पिन, पैटर्न या बायोमेट्रिक) लगाकर रखें.
कॉन्टैक्ट्स को सूचित करें: अपने दोस्तों और परिवार को बताएं कि आपका अकाउंट खतरे में हो सकता है ताकि वे किसी भी संदिग्ध मैसेज से सावधान रहें.
WhatsApp सपोर्ट को रिपोर्ट करें: ऐप की सेटिंग्स में जाकर इस समस्या की रिपोर्ट WhatsApp सपोर्ट को भी करें.
यह भी पढ़ें: BSNL को लेकर बड़ी खबर… खतरे में Airtel-Jio-Vi की गद्दी! बस इतने दिन में शुरू हो जाएगी 5G सर्विस