You Can WhatsApp Calls Schedule Check This Simple Step By Step Guide
WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है, ताकि चैटिंग और कॉलिंग का अनुभव और भी आसान और मज़ेदार बन सके. आज के समय में ज्यादातर लोग मैसेजिंग और कॉल के लिए व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करते हैं. पहले तक अगर आपको किसी अनजान नंबर पर कॉल करना होता था तो उसे सबसे पहले फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना पड़ता था, जिससे कॉन्टैक्ट्स बेवजह भर जाते थे. लेकिन अब व्हाट्सएप ने इस झंझट को खत्म कर दिया है.
कुछ समय पहले हुए अपडेट के बाद अब आप किसी भी नंबर पर सीधे कॉल कर सकते हैं, वह भी बिना उसे सेव किए. यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो अक्सर टेम्परेरी या एक बार के लिए किसी को कॉल करना चाहते हैं. अब चाहे डिलीवरी बॉय से बात करनी हो, किसी सर्विस सेंटर से संपर्क करना हो या फिर किसी नए नंबर पर अचानक कॉल करना हो, आपको कॉन्टैक्ट सेव करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इस बदलाव से न सिर्फ समय बचेगा बल्कि आपके कॉन्टैक्ट्स भी साफ-सुथरे रहेंगे.
अगर आपको भी इस फीचर का फायदा उठाना है तो नीचे दिए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें, वर्ना आपको इसे अपने फोन में अप्नलाई करने में मुश्किल हो सकती है. इसके लिए आपके फोन में आपका व्हाट्सएप एक्टिव होना जरूरी है.
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोलें.
‘Calls’ सेक्शन में जाएं.
‘+’ आइकन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे: New Call Link, Call a Number और New Contact.
अब Call a Number के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद एक डायल पैड आपकी स्क्रीन पर आएगा, उस पर फोन नंबर डालें, फिर Call बटन पर क्लिक करें और इन आसान सी ट्रिक्स को आजमा कर आप भी बिना नंबर सेव किए कॉल कर सकते हैं.
इस फीचर के क्या हैं फायदे
अब आपको टेम्परेरी नंबरों को सेव करने की जरूरत नहीं है.