HONOR 9X और 9X Pro को 23 जुलाई को किया जाएगा लॉन्च
कैमरा और बड़ी बैटरी का फ़र्क होगा दोनों फोंस में
Honor 8X की अगली पीढ़ी का नया फोन 23 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। Huawei के सब-ब्रांड Honor ने अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है। हैंडसेट को हाल ही में एक लीक में देखा गया था। रुमर्स के मुताबिक, डिवाइस किरिन 810 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। अभी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस और कीमत का खुलासा नहीं हुआ है और इसे 23 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जाएगा।
Honor ने वेबो पर एक पोस्ट में Honor 9X के लॉन्च का खुलासा किया है। शेयर की गई इमेज में डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, रिलीज़ डेट के पास आते-आते डिवाइस की अन्य जानकारी सामने आ सकती है।
HONOR 9X रुमर्ड स्पेसिफिकेशंस
अफवाहों की मानें तो Honor इस समय दो स्मार्टफोंस Honor 9X और 9X Pro पर काम कर रहा है। दोनों स्मार्टफोंस में हुवावे का किरिन 810 चिपसेट दिया जाएगा और दोनों फोंस में मुख्य अंतर इसका साइज़ और डिस्प्ले होगा। 9X को 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा जबकि 9X Pro में 6.7 इंच की LCD डिस्प्ले दी जाएगी।
ऑप्टिक्स की बात करें तो 9X में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें एक 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा होगा और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Honor 9X में 3770mAh की बैटरी दी जाएगी।
HONOR 9X PRO रुमर्ड स्पेसिफिकेशंस
Honor 9X Pro को भी 23 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। Honor 9X Pro को 9X के समान प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा और दूसरा 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा इस वैरिएंट में 4000mAh की बैटरी दी जाएगी। दोनों फोंस की अन्य स्पेसिफिकेशंस समान सकती हैं।