OnePlus Nord CE 5 और Realme 11 Pro दोनों ही बेहतरीन मिड-रेंज फोन्स होने के साथ साथ एक दूसरे को कड़ी टक्कर भी देते हैं। दोनों ही फोन्स में कम प्राइस में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन अनुभव मिलता है। हम यहाँ दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस, बैटरी और डिजाईन के साथ साथ ड्यूरेबिलिटी की भी चर्चा करने वाले हैं। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में कैसा कैमरा सेटअप मौजूद है, इसके बारे में भी चर्चा की जाने वाली है। आइये दोनों ही फोन्स के बीच के कम्पैरिजन को देखते हैं और यह तय करते हैं कि दोंनों में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होगा।
OnePlus Nord CE5 स्मार्टफोन को एक प्रीमियम बनावट पर लॉन्च किया गया है, इसमें आपको Ip65 रेटिंग मिलती है, जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। इसके अलावा Realme 11 Pro की बात करें तो दूसरी और यह फोन एक बेहतरीन डिजाईन में आता है, इसमें आपको लेदर बैक का ऑप्शन भी मिलता है। अगर आप स्टाइल पसंद करते हैं तो यह फोन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, इतना ही नहीं फोन को लाइट और स्लीक भी कहा जा सकता है। वहीँ अगर OnePlus Nord CE 5 को देखा जाये तो यह फोन ज्यादा प्रोटेक्शन आदि से लैस है।
OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफ़ोन में एक Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 1 बिलियन कलर्स से लैस है, डिस्प्ले पर HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है, इसके अलावा डिस्प्ले पर 1430 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन एक आउटडोर फ्रेंडली फोन के तौर पर भी देख सकते हैं। इतना ही नहीं, Realme 11 Pro समरतफोन को अगर देखा जाये तो इसमें एक AMOLED डिस्प्ले मिलती है।, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा HDR10+ के सपोर्ट से लैस है। इस डिस्प्ले पर निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन में DImensity 8350 Apex प्रोसेसर मिलता है। फोन में दमदार GPU भी मिलता है। इसके अलावा अगर Realme 11 pro को देखते हैं तो इस फोन में Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। आप OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन को एक गेमिंग फोन के तौर पर भी देख सकते हैं, इसके अलावा Realme 11 Pro स्मार्टफोन को आप डेली इस्तेमाल के लिए एक बेस्ट फोन के तौर पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo T4 Pro अगले हफ्ते देगा दस्तक, इस शानदार कैमरे के साथ होगी नए नवेले फोन की एंट्री, कंपनी ने किया खुलासा
OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन में एक 5200mAh की बैटरी मिलती है, हालाँकि इंडिया में इस फोन को 7100mAh की बैटरी पर लॉन्च किया गया है, यह फोन 80W की चर्गिग्न क्षमता से लैस है। Realme 11 Pro को देखते हैं तो इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 67W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है। बायपास चार्जिंग ऑप्शन के साथ OnePlus Nord CE 5 में गेमिंग के दौरान ज्यादा बेहतर अनुभव मिलता है।
Realme 11 Pro स्मार्टफोन में एक 100MP का OIS कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिलता है। OnePlus Nord CE 5 समरतफोन में 50MP का OIS वाला मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है।
सेल्फी के लिए दोनों ही फोन्स में 16Mp का सेल्फी कैमरा मिलता है। हालाँकि, OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन में आपको ज्यादा बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन मिलते हैं। इसके साथ साथ Vlogging के लिए भी आप Nord CE 5 को एक बेस्ट फोन कहा जा सकता है।
OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन का प्राइस 35,000 रूपये के आसपास है। वहीँ, Realme 11 Pro को इंडिया के बाजार में 30000 रुपये के अंदर यानी 26000 रुपये या इसके आसपास के प्राइस में खरीदा जा सकता है। यहाँ आप देख सकते है कि Realme 11 Pro एक सस्ता फोन है लेकिन इसमें आपको बढ़िया कैमरा और अच्छा डिजाईन मिलता है। इसका मतलब है कि कम पैसों में आपके लिए यह फोन बेस्ट हो सकता है। इसके अलावा OnePlus Nord CE 5 का प्राइस थोडा ज्यादा है, हालाँकि, इस फोन के स्पेक्स को देखकर इसे ज्यादा महंगा नहीं माना जा सकता है।