Reliance Jio
Reliance Jio हमेशा से ही अपने ग्राहकों को कुछ अलग और बेहतरीन प्लान देने के लिए जाना जाता है, यह प्लांस अनलिमिटेड कॉलिंग और लंबे समय तक चलने वाला डेटा आदि के साथ आते हैं। हालांकि, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अभी हाल ही में कंपनी ने New Year Plan को पेश किया था, जो 11 जनवरी तक मान्य था, लेकिन अभी हाल ही में कंपनी ने इस समय को आगे बढ़ाकर इसे 31 जनवरी तक कर दिया है, ऐसे में आप इस प्लान को अब कुछ और ज्यादा समय के लिए खरीद सकते हैं।
हालांकि, अब अब कंपनी के पास एक अन्य प्लान भी है जो आपको 98 दिन के लिए मिल रहा है। आइए जानते है कि इस प्लान में Mukesh Ambani आपको Jio के माध्यम से क्या दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Nothing का ये वाला Transparent Phone मिल रहा बेहद सस्ता, Flipkart की सेल में धमाका डिस्काउंट
अगर आप एक बजट प्लान को खोज रहे हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह आपको कंपनी अब एक 98 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान को 999 रुपये में दे रही है, इसका मतलब है कि इस प्लान में आपका डेली खर्च केवल 10 रुपये के आसपास बैठता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही हा, इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको 2GB डेली हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है, ऐसे में प्लान के साथ आपको Unlimited 5G डेटा भी मिल जाता है।
रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लांस के लिए क्लिक करें!
प्लान में आपको कुल 196GB डेटा की पेशकश की जा रही है, इतना ही नहीं, यह रिचार्ज आपको 100 SMS फ्री भी डेली प्रदान करता है। प्लान में आपको JioCinema, JioTV और Jio Cloud का एक्सेस भी मिलता है।
Jio के पास 98 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान के अलावा एक 90 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाला प्लान भी है। इस प्लान की कीमत 899 रुपये है। इस प्लान में आपको 2GB हाई-स्पीड डेटा के साथ साथ Unlimited 5G डेटा का एक्सेस भी मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है।
इतना ही नहीं, यह रिचार्ज प्लान आपको Unlimited Calling के अलावा नैशनल रोमिंग और 100 SMS डेली प्रदान करता है। आप 98 रुपये के प्लान के स्थान पर यह प्लान भी ले सकते हैं। यह भी आपको दिन के उतने ही खर्च पर मिल सकता है।