एप्पल हमेशा से ही अपने स्मार्टफ़ोन के डिजाईन को लेकर एक बेंचमार्च सेट करता आ रहा है, जैसे कि यह बाकी स्मार्टफोंस से काफी अलग और आकर्षक होता है. और गूगल का अपने नेक्सस स्मार्टफोंस के डिजाईन को लेकर कुछ ज्यादा मिलता जुलता नहीं दिखा, उसने अपने हर डिजाईन को कुछ अलग तरह से पेश करने की कोशिश की, शायद यह इसलिए भी था कि हर नेक्सस डिवाइस को किसी अलग कंपनी ने डिजाईन किया था. पर अब पिक्सेल स्मार्टफ़ोन के डिजाईन को लेकर ऐसा लग रहा है कि यह एप्पल के डिजाईन से कुछ मिलता जुलता है. क्योंकि अब ये तीनों ही स्मार्टफोंस डिजिट के लैब में मौजूद हैं तो आइये एक बार इन सभी के डिजाईन पर एक नज़र करीब से डाल लेते हैं.
इससे पहले की हम शुरू करें आइये एक नज़र डाल लेते हैं इन स्मार्टफोंस के कुछ स्पेक्स पर...
आइये शुरू करते हैं, हालाँकि ये दोनों ही डिवाइस देखने में यहाँ काफी एक जैसे लग रहे हैं, पर आपको बता दें कि पिक्सेल XL की डिस्प्ले रेजोल्यूशन काफी ज्यादा है. तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि डिस्प्ले में कितना फर्क होगा.
यहाँ इस तस्वीर में आप इन दोनों स्मार्टफोंस के एजेस को देख सकते हैं, यहाँ आपको आईफ़ोन 7 प्लस कुछ पतला नज़र आयेगा. और ये देखने में भी काफी प्रीमियम लग रहा है.
हालाँकि दोनों स्मार्टफोन के कैमरा में काफी फ़र्क है. जैसा कि गूगल का कहना है कि उसने अपने पिक्सेल स्मार्टफोंस में अब तक का सबसे शानदार कैमरा इस्तेमाल किया है. हालाँकि आईफ़ोन 7 प्लस का ड्यूल कैमरा भी उतना बुरा नहीं है.