रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo S1 स्मार्टफोन को 7 अगस्त को लॉन्च किया जाना है। स्मार्टफोन अभी इंडोनेशिया में उपलब्ध है। इसी फोन को चीन में Vivo Y7s के नाम से पेश किया गया है और हाल ही में आए लीक से खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन को भारत में Rs 17,990 की कीमत में लाया जाएगा। एक नए लीक में यह भी साफ़ हुआ है कि Vivo S1 को भारत में तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा और इन तीनों वैरिएंट्स की कीमत का भी खुलासा हुआ है।
नए लीक के अनुसार, Vivo S1 के बेस मॉडल में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जाएगा जिसकी कीमत Rs 17,990 रहेगी। इसके अलावा एक वैरिएंट में 6GB रैम और 128GB तथा तीसरे वैरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा और इन दोनों वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: Rs 19,990 और Rs 24,990 रहेगी।
लीक हुए एक पोस्टर में स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है और Vivo S1 को स्काईलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक विकल्प में दिखाया गया है। Vivo S1 में 6.38 इंच की हेलो फुलव्यू S-AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जिसे फुल HD+ रेज़ोल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ पेश किया जाएगा और स्मार्टफोन 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करेगा।
स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6768 (हीलियो P65) चिपसेट मिलेगा जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा और डिवाइस एंड्राइड 9 पाई पर आधारित फनटच OS 9 पर लॉन्च किया जाएगा।
Vivo S1 में मौजूद नौच में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जो फेस ब्यूटी, बोकेह, AI फ़िल्टर, AR स्टिकर्स, विडियो फेस ब्यूटी सेल्फी लाइटिंग और AI फेस ब्यूटी के साथ आएगा। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर वर्टिकल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें एक 8 म्गेअपिक्स्ल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर होगा, दूसरा 16 मेगापिक्सल का मेन लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा।
Vivo S1 में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी जो 18W डुअल इंजिन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा, इसके अलवा फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर मिलेगा जो डिवाइस को 0.42 सेकंड्स में अनलॉक कर सकता है।