चाहे पंच होल डिस्प्ले हो या फिर फोल्डेबल फ़ोन, Samsung ने मोबाइल इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है। यह साउथ कोरियाई कंपनी अब नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन पर काम करा रही है। अगर कंपनी द्वारा फाइल किये गए पेटेंट पर ध्यान दें तो कंपनी एक नए फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रही है। इस डिवाइस का डिज़ाइन हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy Fold से काफी अलग है।
जहां Galaxy Fold अंदर की तरफ से फोल्ड होता है वहीँ यह नया डिवाइस बाहर की तरफ फोल्ड होता है। पेटेंट के मुताबिक यह डिवाइस Huawei Mate X की तरह ही फोल्ड होता है जहां बड़ी डिस्प्ले बाहर की ओर दिखती है। इसके साथ LETSGO DIGITAL की मानें तो ही इस नए फोल्डेबल डिवाइस में लॉक मैकैनिज़्म का इस्तेमाल किया गया है।
सैमसंग के पेटेंट की बात करें तो उसके मुताबिक WIPO (World Intellectual Property Organization) के साथ 'Foldable display apparatus' के लिए Samsung Display की तरफ से 21 सितम्बर 2018 को फाइल कर इसे 24 जनवरी को पब्लिश किया गया था। डिवाइस में बहुत बड़ी स्क्रीन नहीं है और इसे एक हिन्ज की मदद से इसके दो पार्ट्स को जोड़ा गया है। डिवाइस के बैक पर लॉक के तौर पर एक स्लाइडर दिया गया है जिससे यूज़र्स अपनी मर्ज़ी से इसे लॉक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस बात का खुलासा Bloomberg की सैमसंग के दो नए फोल्डेबल डिवाइस पर कर रहे काम करने की रिपोर्ट के बाद हुआ है। कंपनी ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि वह इस साल 1 million फोल्डेबल फ़ोन्स बनाएगी। इसके साथ ही Galaxy Fold में फोल्डेबल स्क्रीन के लिए सैमसंग ने Google से भी एक ऑप्टिमाइज़्ड Android operating system के लिए हाथ मिलाया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy Fold vs Huawei Mate X
Galaxy Fold के बाद सैमसंग ला सकता है दो नए फोल्डेबल फ़ोन्स