हुमा कुरैशी की पॉपुलर पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज ‘महारानी’ (Maharani OTT Release) एक बार फिर दर्शकों के बीच वापसी करने जा रही है. 7.9 की IMDb रेटिंग वाली इस सीरीज में हुमा कुरैशी ने रानी भारती का दमदार किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने पहले सीजन से ही बेहद पसंद किया था. पिछले सभी सीजनों की तरह, इस बार भी कहानी में राजनीति, साज़िश और ताकत की जंग देखने को मिलेगी.
सीरीज का चौथा पार्ट यानी Maharani Season 4 आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है. गुरुवार को मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज़ करते हुए ओटीटी रिलीज डेट की भी जानकारी दी. नई कहानी अब बिहार की राजनीति से आगे बढ़कर सीधे दिल्ली के सियासी गलियारों तक पहुंचने वाली है. इस बार रानी भारती न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश की राजनीति में अपना दबदबा दिखाने की तैयारी में हैं.
मेकर्स ने बताया कि ‘महारानी सीजन 4’ 7 नवंबर से Sony LIV पर स्ट्रीम होगी. ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “शेरनी अपने घर की रक्षा के लिए लौट आई है! रानी अपनी अब तक की सबसे बड़ी जंग के लिए तैयार है.” ट्रेलर में हुमा कुरैशी को विपिन शर्मा द्वारा निभाए गए प्रधानमंत्री को ललकारते हुए देखा जा सकता है, जहां वह कहती हैं, “मेरे दुश्मन से हाथ मिलाओ और मैं तुम्हारी सत्ता छीन लूंगी.” इस बार कहानी में रानी का किरदार राज्य की सीमाओं से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखता दिखेगा.
निर्देशक सुभाष कपूर ने अपने खास जॉनर, तेज़ व्यंग्य और धारदार डायलॉग्स के ज़रिए इस सीरीज में फिर जान डाल दी है. हुमा कुरैशी के साथ अमित सियाल, कनी कुसरुति, विपिन शर्मा, विनीत कुमार और प्रमोद पाठक जैसे अनुभवी कलाकार भी इसमें नजर आएंगे. सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों से कहानी को मजबूती दी है, खासतौर पर राजनीतिक प्रतिद्वंदी के रूप में अमित सियाल का अभिनय सीरीज की रीढ़ साबित हो रहा है. पिछले सीजन में जहां रानी मुख्यमंत्री बन चुकी थीं, वहीं यह नया सीजन उसी मोड़ से आगे की कहानी को दर्शाएगा.
यह भी पढ़ें: Samsung के महंगे वाले फोन की कीमत हो गई आधी, Amazon की सेल में सीधे 30000 रुपए घट गई कीमत