Maharani Season 4 Trailer Out: जानें रिलीज़ डेट, कहानी, कास्ट और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Updated on 10-Oct-2025

हुमा कुरैशी की पॉपुलर पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज ‘महारानी’ (Maharani OTT Release) एक बार फिर दर्शकों के बीच वापसी करने जा रही है. 7.9 की IMDb रेटिंग वाली इस सीरीज में हुमा कुरैशी ने रानी भारती का दमदार किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने पहले सीजन से ही बेहद पसंद किया था. पिछले सभी सीजनों की तरह, इस बार भी कहानी में राजनीति, साज़िश और ताकत की जंग देखने को मिलेगी.

रानी भारती फिर मचाएंगी तहलका

सीरीज का चौथा पार्ट यानी Maharani Season 4 आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है. गुरुवार को मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज़ करते हुए ओटीटी रिलीज डेट की भी जानकारी दी. नई कहानी अब बिहार की राजनीति से आगे बढ़कर सीधे दिल्ली के सियासी गलियारों तक पहुंचने वाली है. इस बार रानी भारती न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश की राजनीति में अपना दबदबा दिखाने की तैयारी में हैं.

7 नवंबर से होगी स्ट्रीमिंग

मेकर्स ने बताया कि ‘महारानी सीजन 4’ 7 नवंबर से Sony LIV पर स्ट्रीम होगी. ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “शेरनी अपने घर की रक्षा के लिए लौट आई है! रानी अपनी अब तक की सबसे बड़ी जंग के लिए तैयार है.” ट्रेलर में हुमा कुरैशी को विपिन शर्मा द्वारा निभाए गए प्रधानमंत्री को ललकारते हुए देखा जा सकता है, जहां वह कहती हैं, “मेरे दुश्मन से हाथ मिलाओ और मैं तुम्हारी सत्ता छीन लूंगी.” इस बार कहानी में रानी का किरदार राज्य की सीमाओं से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखता दिखेगा.

अमित सियाल की दमदार परफॉर्मेंस

निर्देशक सुभाष कपूर ने अपने खास जॉनर, तेज़ व्यंग्य और धारदार डायलॉग्स के ज़रिए इस सीरीज में फिर जान डाल दी है. हुमा कुरैशी के साथ अमित सियाल, कनी कुसरुति, विपिन शर्मा, विनीत कुमार और प्रमोद पाठक जैसे अनुभवी कलाकार भी इसमें नजर आएंगे. सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों से कहानी को मजबूती दी है, खासतौर पर राजनीतिक प्रतिद्वंदी के रूप में अमित सियाल का अभिनय सीरीज की रीढ़ साबित हो रहा है. पिछले सीजन में जहां रानी मुख्यमंत्री बन चुकी थीं, वहीं यह नया सीजन उसी मोड़ से आगे की कहानी को दर्शाएगा.

यह भी पढ़ें: Samsung के महंगे वाले फोन की कीमत हो गई आधी, Amazon की सेल में सीधे 30000 रुपए घट गई कीमत

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :