कुछ यूज़र्स को यह नहीं पता होता है कि किस तरह अपने फोन में मौजूद स्पेस का पता किया जा सके. यूज़र्स के इस काम को आसान बनाने के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है.
अधिकतम स्मार्टफोन यूज़र्स अपने फोन में SD कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आजकल के स्मार्टफोंस में इंटरनल स्पेस इतना होता है कि SD कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ती. फोन की गति को बनाए रखने के लिए फोन के स्पेस का भी ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि अगर फोन में इंटरनल स्पेस नहीं होगा तो फोन उस गति से काम नहीं करेगा. कुछ यूज़र्स को यह नहीं पता होता है कि किस तरह अपने फोन में मौजूद स्पेस का पता किया जा सके. यूज़र्स के इस काम को आसान बनाने के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है.
सेटिंग्स ऐप का प्रयोग करें.
मेनू बटन दबा कर होम स्क्रीन पर जाएँ.
स्क्रीन के उपरी भाग पर ऊँगली रखें और नोटिफिकेशन पैनल को नीचे खींचें.
सेटिंग्स दबाएं.
स्टोरेज दबाएं.
मुबारक हो ! आप सफलतापूर्वक उपलब्थ स्पेस का पता करना सीख चुके हैं.