मच्छरों से परेशान? आपका स्मार्टफोन बन जाएगा हथियार, पास नहीं आएगा एक भी मच्छर! बिना खर्च फ्री में करें इस्तेमाल

Updated on 02-Aug-2025

बरसात के समय मच्छर की समस्या काफी बढ़ जाती है. इसके लिए लोग अलग-अलग तरह के उपाय खोजते रहते हैं. यहां पर आपको ऐसा ही एक उपाय बता रहे हैं जिसकी मदद से आप मच्छर को दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. बस आपके स्मार्टफोन से काम हो जाएगा.

इसके लिए आपको अपने फोन में मच्छर भगाने वाला ऐप डाउनलोड करना होगा. कुछ मोबाइल ऐप्स दावा करते हैं कि वे हाई-फ्रीक्वेंसी साउंड के जरिए मच्छरों को भगा सकते हैं. ये ध्वनियां मच्छरों के लिए असहज होती हैं और उन्हें दूर रहने के लिए मजबूर कर सकती हैं. हालांकि, इन ऐप्स की प्रभावशीलता को लेकर काफी बहस है. कई यूजर्स ने इन्हें उपयोगी बताया है, जबकि कुछ को इससे कोई फायदा नहीं हुआ.

मच्छर भगाने वाले ऐप्स कैसे काम करते हैं?

हाई-फ्रीक्वेंसी साउंड:

इन ऐप्स की मुख्य कार्यप्रणाली यह होती है कि ये हाई-फ्रीक्वेंसी साउंड उत्पन्न करते हैं, जो मच्छरों के लिए कष्टदायक मानी जाती है.

फ्रीक्वेंसी में बदलाव की सुविधा:

अधिकांश ऐप्स में उपयोगकर्ता साउंड की फ्रीक्वेंसी को समायोजित कर सकते हैं, क्योंकि हर मच्छर प्रजाति एक ही फ्रीक्वेंसी से प्रभावित नहीं होती.

बैकग्राउंड में चलने की सुविधा:

कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं ताकि आप फोन के अन्य काम करते समय भी मच्छरों से सुरक्षा पा सकें.

कोई गारंटी नहीं:

इन ऐप्स की सफलता की कोई गारंटी नहीं है. यह पूरी तरह से मच्छर भगाने में सक्षम नहीं होते और क्षेत्र या प्रजाति के अनुसार परिणाम अलग हो सकते हैं.

वैज्ञानिक बहस:

वैज्ञानिक समुदाय में इस बात पर मतभेद हैं कि क्या सच में अल्ट्रासोनिक साउंड मच्छरों पर असर डालती है. कई रिसर्च यह दर्शाती हैं कि इनका असर बहुत सीमित है.

वैकल्पिक उपाय:

यदि आपको लगता है कि ऐप्स से पूरा समाधान नहीं मिल रहा, तो मच्छर भगाने के अन्य उपाय अपनाना जरूरी है जैसे कि रिपेलेंट स्प्रे, क्रीम, या मच्छरदानी.

कुछ पॉपुलर मच्छर भगाने वाले ऐप्स

Anti Mosquito: Multi Frequency Sonic Repeller (Apple Store): यह ऐप अल्ट्रासोनिक हाई-फ्रीक्वेंसी साउंड उत्पन्न करता है जो मच्छरों को दूर भगाने का दावा करता है.

Anti Mosquito Repellent Sound (Apple Store): इस ऐप में लो-फ्रीक्वेंसी साउंड के साथ-साथ मच्छर नियंत्रण के टिप्स भी मिलते हैं.

Mosquito Sound (Google Play): इसमें आप मच्छर भगाने वाली ध्वनि को रिंगटोन, अलार्म या नोटिफिकेशन साउंड के रूप में सेट कर सकते हैं.

Ultrasound Barrier (Google Play): यह ऐप 15kHz से 20kHz रेंज की साउंड उत्पन्न करता है.

मच्छर भगाने वाले ऐप्स के उपयोग के टिप्स:

  • फ्रीक्वेंसी के साथ प्रयोग करें: अलग-अलग फ्रीक्वेंसी आज़माएं, ताकि आप यह समझ सकें कि आपके इलाके में कौन सी फ्रीक्वेंसी सबसे ज़्यादा असरदार है.
  • अन्य उपाय भी अपनाएं: केवल ऐप्स पर निर्भर न रहें. अन्य रिपेलेंट उपायों का इस्तेमाल भी साथ में करें.
  • ये ऐप्स मच्छर के काटने को पूरी तरह से नहीं रोक सकते हैं.
  • यूजर रिव्यू पढ़ें: ऐप डाउनलोड करने से पहले अन्य उपयोगकर्ताओं के अनुभव जरूर देखें.

यह भी पढ़ें: फ्रिज में जम गई है मोटी-मोटी बर्फ की परतें? ज्यादातर लोग इन छिपी हुई सेटिंग से अनजान, फौरन हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :