बॉलीवुड फिल्मों को हिट बनाने के लिए सिर्फ बड़े सितारों का होना काफी नहीं होता, असली जादू तो कहानी में होता है। वो कहते हैं न – “अगर अंत अच्छा हो, तो सब अच्छा लगता है”, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनका क्लाइमैक्स देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि ये वाकई अच्छा अंत था या नहीं। आज हम बात करेंगे ऐसी कुछ फिल्मों की, जिनकी कहानियां इतनी रोमांचक हैं कि आप स्क्रीन से नजरें हटा ही नहीं पाएंगे। इनका तगड़ा सस्पेंस और क्लाइमैक्स तो आपको हिला कर रख देगा। इन सभी की IMDb रेटिंग टॉप की है। यूं समझ लीजिए कि इन्होंने अपने बेजोड़ प्लॉट से सिनेमाघरों और ओटीटी दोनों पर तूफान ला दिया था। आइए आपको इन 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं।
IMDb रेटिंग: 8.2/10
कहां देखें: Netflix, JioHotstar, ZEE5
इस थ्रिलर फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक पियानो प्लेयर की भूमिका निभाई है, जो देखने में अंधा लगता है, लेकिन हकीकत कुछ और ही होती है। वह एक मर्डर का गवाह बनता है, लेकिन अपनी सच्चाई छुपाते हुए खुद को सुरक्षित रखना और किसी पर शक न होने देना, यही इस कहानी की जान है। फिल्म में इतने नाउम्मीद मोड़ आते हैं कि दर्शक एक पल के लिए भी स्क्रीन से हटना नहीं चाहेंगे।
IMDb रेटिंग: 7.3/10
कहां देखें: Netflix, Prime Video
रीमा कागती द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो एक रोड एक्सिडेंट की जांच में जुटा होता है। शुरुआत में यह एक क्राइम-थ्रिलर जैसा लगता है, लेकिन जैसे-जैसे मामला खुलता है, रहस्य और गहरे होते जाते हैं। क्लाइमैक्स ऐसा है कि देखने वाला आखिरी पल तक समझ नहीं पाता कि असलियत क्या है। ये फिल्म साइकोलॉजिकल मिस्ट्री को खूबसूरती से दर्शाती है।
IMDb रेटिंग: 8.2/10
कहां देखें: Netflix, JioHotstar
यह फिल्म एक आम आदमी की दाद देने वाली समझदारी की कहानी है। इसमें एक केबल ऑपरेटर को दिखाया गया है, जिसकी जिंदगी नॉर्मल चल रही होती है, लेकिन अचानक एक ऐसा हादसा होता है जो उसके पूरे परिवार को मुसीबत में डाल देता है। इसके बावजूद वह अपने परिवार को बचाने के लिए जिस सूझबूझ और चालाकी से काम लेता है, वह दर्शकों को हैरान कर देता है। फिल्म का टर्न और ट्विस्ट इसे बेहद असरदार बनाते हैं।
IMDb रेटिंग: 7.7/10
कहां देखें: Netflix
सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म ‘बदला’ में तापसी पन्नू एक सफल बिजनेसवुमन की भूमिका में हैं, जिस पर हत्या का आरोप लगता है। खुद को निर्दोष साबित करने के लिए वह एक अनुभवी वकील (अमिताभ बच्चन) की मदद लेती है। फिल्म में वकील और आरोपी के बीच की बातचीत के माध्यम से सच धीरे-धीरे सामने आता है। जब अंत आता है, तो वह इतना नाउम्मीद होता है कि दर्शक सोच में पड़ जाते हैं।
IMDb रेटिंग: 7.7/10
कहां देखें: Prime Video
इस फिल्म की पूरी कहानी एक गर्भवती महिला पर आधारित है, जो अपने लापता पति की खोज में कोलकाता पहुंचती है। प्रेग्नेंसी की स्थिति में भी वह हर जोखिम उठाते हुए सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश करती है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, नए-नए रहस्य खुलते जाते हैं और दर्शकों को हर मोड़ पर एक झटका मिलता है। अंत में जो खुलासा होता है, वो इतना चौंकाने वाला है कि दर्शक भी दंग रह जाते हैं।
इन सभी फिल्मों की खासियत यह है कि इनकी कहानी दर्शकों को बांधे रखती है और अंत तक सस्पेंस बनाए रखती है। अगर आप भी क्लाइमैक्स से चौंक जाने वाले सिनेमा के दीवाने हैं, तो ये फिल्में आपके लिए ही हैं।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 भारत में 50MP सेल्फ़ी कैमरा, IP69 रेटिंग और कई तगड़े फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानिए प्राइस