नए नवेले Galaxy S25 Ultra की जगह खरीदें ये वाले 5 धुरंधर फोन, देते हैं कांटे की टक्कर

iPhone 16 Pro Max (Rs 1,44,900)

आईफोन 16 प्रो मैक्स एक 6.9-इंच LTPO OLED डिस्प्ले, A18 Pro चिपसेट, 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 48MP ट्रिपल-कैमरा सिस्टम, 4685mAh बैटरी और टाइटेनियम फ्रेम के साथ आता है। यह नए लॉन्च हुए Galaxy S25 Ultra का एक तगड़ा प्रतिस्पर्धी है।

Vivo X200 Pro (Rs 94,999)

विवो का यह फोन 6.78-इंच LTPO AMOLED स्क्रीन, मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 चिपसेट, 200MP टेलीफ़ोटो लेंस और एक बड़ी 6000mah की बैटरी ऑफर करता है। इसकी शानदार परफॉर्मेंस इसे 2025 में S25 Ultra का एक अच्छा ऑल्टरनेटिव बनाती है।

OnePlus 13 (Rs 69,999)

वनप्लस 13 एक 6.82-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर, 50MP Hasselblad कैमरा, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और 1TB तक स्टोरेज से लैस है। यह नए Galaxy S25 Ultra का एक बेहतरीन, बजट-फ्रेंडली ऑल्टरनेटिव है।

Google Pixel 9 Pro XL (Rs 1,24,999)

गूगल पिक्सल 9 प्रो XL एक 6.8-इंच LTPO OLED डिस्प्ले, Tensor G4 चिप, 5060mAh बैटरी और 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाले 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। यह फोटोग्राफी और AI क्षमताओं के लिए नए सैमसंग फोन पर एक बढ़िया विकल्प है।

Oppo Find X8 Pro (Rs 99,999)

ओप्पो फाइंड X8 प्रो में 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120hz रिफ्रेश रेट देती है। इसमें डायमेंसिटी 9400 चिपसेट, एक 50MP क्वाड-कैमरा सेटअप और 5910mAh की बैटरी मौजूद है। यह टॉप-नॉच स्पेक्स और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आता है।