Samsung Galaxy S25 Ultra को चुनौती देते हैं, ये 5 धांसू कैमरा फोन

नित्या दूबे

iPhone 16 Pro Max

इस फोन में 48MP प्राइमरी कैमरा,  12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और LiDAR स्कैनर बेहतरीन इमेज क्वालिटी देता है. इस फोन को आप Samsung Galaxy S25 Ultra की जगह खरीद सकते है. इस फोन की कीमत 1,37,900 रुपये है.

Vivo X200 Pro

इस एंडवास फोन में 50MP वाइड लेंस,  200MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा Zeiss ऑप्टिक्स और 8K रिकार्डिंग दिया गया है. यह फोन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट ऑपशन है. यह फोन Samsung Galaxy S25 Ultra को जबरदस्त टक्कर देता है. इस फोन की कीमत 94,999 रुपये है.

Xiaomi 14 Ultra

इस फोन में क्वाड कैंमरा के साथ 50MP प्राइमरी (1-inch type) OIS,  50MP टेलीफोटो लेंस के साथ 5X ऑपटिकल जुम, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और Leica लेंस Dolby Vision के साथ 8K विडियो रिकार्डिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन को आप Samsung Galaxy S25 Ultra की जगह खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत 99,999 रुपये है.

Google Pixel 9 Pro

इस एंडवास फोन में 50MP वाइड लेंस, 48MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ 5X ऑपटिकल जुम, 48MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है. यह फोन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है. यह फोन Samsung Galaxy S25 Ultra को जबरदस्त टक्कर देते है. इस फोन की कीमत 1,09,999 रुपये है.

Vivo X Fold 3 Pro

इस फोन में 50MP प्राइमरी लेंस OIS, 62MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस  के साथ 3X ऑपटिकल जुम और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. यह zeiss ऑप्टिक्स, T-lens coating और 8K विडियो रिकार्डिंग को सपोर्ट करता है. यह फोन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है. इस फोन को आप Samsung Galaxy S25 Ultra की जगह खरीद सकते है. इसकी कीमत 1,59,999 रुपये है.