Samsung Galaxy S24 बनाम iPhone 15; ये अंतर है इन दोनों प्रीमियम फोन्स में, देखें सबके सब

Samsung ने अपने Samsung Galaxy S24 Series के तीन फोन्स को San Jose में हुए Unpacked Event में लॉन्च कर दिया है।

यहाँ हम जानेंगे कि आखिर iPhone 15 को कैसे Samsung Galaxy S24 से टक्कर मिल रही है। आइए जानते हैं। 

Samsung Galaxy S24 में एक 6.2-इंच की FHD+ Synamic AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। 

इसके अलावा iPhone 15 में एक 6.1-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है। इसमें HDR10 Dolby Vision और Dynamic Island भी है। 

Samsung Galaxy S24 में Samsung का अपना खुद का Exynos 2400 प्रोसेसर दिया गया है, जो बेहतरीन है। 

इसके अलावा Apple iPhone 15 में भी एप्पल का खुद का Bionic A16 प्रोसेसर है। इसमें 16-core Neural Engine है। 

Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन में में एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का Wide Camera भी है। 

इतना ही नहीं, सैमसंग के इस फोन में एक 10MP का टेलीफोटो कैमरा 3X Optical Zoom के साथ दिया गया है। 

इसके अलावा iPhone 15 में एक 48MP का प्राइमेरी कैमरा है, जो क्वाड पिक्सेल सेन्सर के साथ आता है। 

फोन में एक टेलीफोटो लेंस भी है, जो 2X Optical Zoom के साथ आता है, इस फोन का कैमरा भी दमदार है। 

Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन में एक 4000mAh की बैटरी है जो 25W अडैप्टर और फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 के साथ आती है। 

iPhone 15 की बात करें तो इस फोन में एक 3349mAh की बैटरी है जो 25W की Wired Charging के साथ आती है। 

फोन में 15W की MagSafe Wireless Charging क्षमता भी है। दोनों ही फोन्स में Type C Charging Port भी मिलता है। 

Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन के 8GB+256GB और 8GB+512GB स्टॉरिज मॉडल में क्रमश: 79,999 रुपये और 89,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

इसके अलावा iPhone 15 को इस समय आप ऑनलाइन सस्ता खरीद सकते हैं लेकिन इस फोन के 128GB मॉडल को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।