Samsung के मुड़ने वाले फोन पर 40,000 रुपये की ताबड़तोड़ छूट

AANYA SHUKLA 

Samsung ने अपने प्रीमियम फोल्डेबल फ़ोन Galaxy Z Flip 6 की कीमत में भारी कटौती की है. अब यह फ़ोन 40,000 रुपये सस्ता मिल रहा है.

यह ऑफर फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज़ सेल में चल रहा है और अमेज़न इंडिया ने भी इसकी कीमत घटाई है.

कहां मिल रहा डिस्काउंट 

अगर आप ICICI बैंक कार्ड से  पेमेंट करते हैं तो आपको 3,000 रुपये से 7,000 रुपये  तक का डिस्काउंट मिल सकता है और एक्सचेंज ऑफर में पुराना  फ़ोन देने से और बचत हो सकती है। 

एक्स्ट्रा डिस्काउंट

Galaxy Z Flip 6 का लॉन्च प्राइस 10,9,999 रुपये थी.अब यह 40,200 रुपये के भरी डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है.

कितनी गिरी कीमत 

Galaxy Z Flip 6 देखने में बेहद प्रीमियम लगता है. इसका कॉम्पैक्ट फोल्डेबल डिज़ाइन इसे क्लासी बनाता है. इसमें 50MP डुअल कैमरा सेटअप और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है.

Galaxy Z Flip 6 के स्पेक्स

इसमें 3700 mAh बैटरी है जो डीसेंट बैकअप देती है, साथ में 25W की फ़ास्ट चार्जिंग भी है।  Galaxy Z Flip 6 वॉटर रेसिस्टेंट है और इसका हिन्ज पहले से ज्यादा मौजूद है. 

यह ऑफर सभी के लिए फायदेमंद है, क्योंकि पहले जो फ़ोन सिर्फ लक्सरी यूज़र्स लेते थे वही अब मिडिल रेंज प्राइस में मिल रहा है.

वैल्यू फॉर मनी