Reliance Jio VS Airtel: एक ही कीमत में अलग अलग लाभ वाले प्लान, कौन सा बेहतर?

Reliance Jio और Airtel दोनों ही 148 रुपये की कीमत में इंटरटैनमेंट प्लान ऑफर करते हैं। 

हालांकि दोनों ही कंपनियों के प्लांस एक ही कीमत में आते हैं लेकिन दोनों के लाभ अलग अलग हैं। 

यहाँ आपको खुद से चुनना होगा कि आखिर आपके लिए ज्यादा बेस्ट ऑप्शन कौन सा है। आइए दोनों के बेनेफिट देखते हैं। 

Reliance Jio के पास 148 रुपये की कीमत में एक प्लान आता है, जो 12+ OTT का एक्सेस आपको देता है। 

प्लान की वैलिडीटी 28 दिन की है, इसके अलावा इस प्लान में 10GB हाई-स्पीड डेटा भी मिलता है। 

Plan में 28 दिन के लिए JioCinema Premium का एक्सेस मिलता है, हालांकि यह कूपन के तौर पर आपके MyJio Account पर क्रेडिट होता है। 

Reliance Jio के इस प्लान में Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, 

Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON और Hoichoi का एक्सेस मिलता है, जो JioTV App के माध्यम से मिलता है। 

आइए अब जानते है कि आखिर Airtel के इसी कीमत में आने वाले प्लान में क्या क्या मिलता है। 

Airtel के 148 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान में आपको अलग से वैलिडीटी नहीं मिलती है। 

हालांकि अगर आपके पास एक Active Recharge Plan है तो आपको इसकी वैलिडीटी के जितने ही प्लान को चलाने की आजादी मिलती है। 

Airtel के इस प्लान में 15GB डेटा का लाभ मिलता है। हालांकि इस प्लान में 28 दिन के लिए आपको कई OTT का एक्सेस मिलता है। 

इसका मतलब है कि आप 28 दिन की वैलिडीटी वाले अपने वर्तमान प्लान के साथ इस प्लान को इस्तेमाल कर सकते हैं। 

प्लान में Sony LIV, Lionsgate Play, Fancode, Eros Now, hoichoi, ManoramaMAX और अन्य का एक्सेस मिलता है। 

हालांकि यह एक्सेस ग्राहकों को Airtel Xstream Play के माध्यम से मिलता है। आप Mobile, Tablet या TV पर इस कॉन्टेन्ट का लाभ ले सकते हैं। 

अंत में आपको बता देते है कि प्लान में 20+ OTT का एक्सेस मिलता है। इसका मतलब है कि दोनों ही प्लान अपनी अपनी जगह बेस्ट हैं। 

अब आपके पास Airtel का कनेक्शन हो या Reliance Jio, आप इस प्लान का सस्ते में इस्तेमाल करके OTT लाभ ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें