इस वीकेंड देखना चाहते हैं Netflix का मसाला, ये फ्री तरीका आएगा बेहद काम 

अगर Prepaid Recharge Plans की बात की जाए तो ऐसे बेहद ही कम रिचार्ज प्लांस हैं जो Netflix के साथ आते हैं। 

अब अगर आपको Netflix के कॉन्टेन्ट का मज़ा लेना है तो आपको इसके लिए बड़ी कीमत अदा करनी पड़ती है। 

हालांकि Mobile Plan तो आपको सस्ते में मिल जाने वाला है लेकिन अगर आप TV पर Netflix content का आनंद लेना चाहते हैं तो यह आपको महंगा पड़ सकता है। 

ऐसे में हमारी यह जिम्मेदारी हो जाती है कि आपको एक ऐसा तरीका ढूंढकर बताएं जिसके माध्यम से आप Netflix Content को फ्री में देख सकें। 

अब इसका तो एकमात्र यही तरीका है कि आप एक ऐसा प्लान खरीद लीजिए जो Netflix के एक्सेस के साथ आपको डेटा, कॉलिंग और SMS आदि प्रदान करता हो। 

अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको Netflix का एक्सेस तो मिल ही जाएगा, इसके साथ ही आपको अन्य बहुत से बेनेफिट भी उसी पैसे में मिल जाने वाले हैं। 

इसका मतलब है कि आपको Netflix का एक्सेस फ्री के दाम में ही मिल सकता है। अब इससे बढ़िया क्या बात हो सकती है। 

हम आपको Reliance Jio के दो ऐसे Prepaid Recharge Plans के बारे में बताने वाले हैं जो Netflix Subscription के साथ आते हैं। 

इस कड़ी में आपको कंपनी की वेबसाइट jio.com पर Netflix Plans की श्रेणी में दो प्लांस लिस्टेड नजर आने वाले है। 

इनमें से पहला प्लान 1099 रुपये की कीमत में आता है, और दूसरा प्लान 1499 रुपये की कीमत में आपको मिल जाने वाला है। 

आइए अब जानते है कि आखिर इन दोनों ही प्लांस में आपको क्या क्या मिलता है और इनकी वैलिडीटी कितने दिन की है। 

Reliance Jio का 1099 रुपये का प्लान 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। प्लान में डेली 2GB डेटा भी ऑफर किया जाता है। 

इसका मतलब है कि आपको कुल 168GB डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling भी मिलती है। 

Jio के इस प्लान में डेली 100 SMS भी ग्रहकोंन को दिए जाते हैं। इतना ही नहीं, प्लान में अन्य बहुत कुछ मिलता है। 

Plan में 84 दिनों के लिए ही Netflix का एक्सेस भी मिलता है, इसके अलावा JioTV, JioCinema और JiCloud का एक्सेस भी मिलता है। 

प्लान में Unlimited 5G डेटा भी ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है। हालांकि नेट की लिमिट खत्म होने पर स्पीड घटकर 64Kbps रह जाने वाली है। 

Reliance Jio का 1499 रुपये का प्लान, इस प्लान में भी सबकुछ 1099 रुपये के प्लान वाला ही मिलता है। 

हालांकि इस प्लान में आपको डेली 3GB डेटा मिलता है, मतलब है कि प्लान में 84 दिन के लिए कुल 252GB डेटा मिलता है।