AANYA SHUKLA
भारत के स्मार्टफोन बाजार में इस समय दो नए 5G फोन्स - Redmi Note 15 और Realme 16 Pro की चर्चा जोरों पर है। तो चलिए जानते हैं कि इन दोनों में से कौन-सा फोन आपके लिए सही रहेगा.
Redmi का ग्लास बैक और मेटल फ्रेम इसे एक प्रीमियम फील देता है। डिज़ाइन के मामले में Realme फोन पतला और हल्का है, साथ ही ग्लासी फिनिश के साथ काफी स्टाइलिश दिखता है।
Redmi फोन में आपको एक कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 6.77 इंच का है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। वहीं Realme 16 Pro 5G में थोड़ा बड़ा 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
Redmi फोन में नया Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Realme 16 Pro में MediaTek Dimensity 7s Gen 3 प्रोसेसर है.
रेडमी नोट 15 में 8GB तक RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मौजूद है। जबकि रियलमी फोन 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
रेडमी फोन में आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं Realme 16 Pro 5G का कैमरा सेटअप ज्यादा पावरफुल है. इसमें 200MP का मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का कैमरा है।
बैटरी की बात करें तो Note 15 में 5520mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। रियलमी के फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है।
अगर आप 20 से 25 हज़ार की रेंज में फोन देख रहे हैं, तो Redmi Note 15 आपके लिए है. इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रूपए है, लेकिन अगर आप 30 हज़ार से ऊपर खर्च कर सकते हैं, तो realme 16 Pro फोन 31,999 रुपये में आता है.