Nothing Phone 3 जल्द लॉन्च होने वाला है, जाने लांच डेट, अपग्रेड, AI फीचर्स और बहुत कुछ
नित्या दूबे
यहां आपको Nothing Phone 3 वह सारी जानकारी मिलेगी जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था.
Nothing Phone 3 सुर्खियों में आना शुरू हो गया है क्योंकि इस डिवाइस से जुड़ी अफवाहें तेजी से बढ़ रही हैं.
हाल ही में, Nothing के CEO Carl Pei द्वारा एक इन-हाउस ईमेल सामने आया है, जिसमें नए फ्लैगशिप मॉडल को लेकर उम्मीद देखने को मिली है.
तो आइए जानते हैं कि नथिंग फोन 3 में क्या खास होगा और यह स्मार्टफोन मार्केट में कब लॉन्च होगा.
ईमेल में, Carl Pei ने बताया कि आने वाला डिवाइस में कई AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एडवांसमेंट के साथ आएगा. इससे उम्मीद की जा रही है कि Nothing Phone 3 में कई AI फीचर्स मिल सकते हैं.
Nothing Phone 3 के क्वालकॉम में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलने की संभावना है, जो यूजर्स को फ्लैगशिप परफॉर्मेंस देगा.
उम्मीद है की, यह स्मार्टफोन 12GB तक की रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है.
यह भी कहा जा रहा है कि Nothing अपने फोन में एप्पल आईफोन की तरह एक "एक्शन बटन" शामिल कर सकता है, जो कई स्मार्टफोन फंक्शंस के लिए शॉर्टकट देगा.
लॉन्च डेट की बात करें तो, Nothing Phone 3 साल 2025 के तीसरे महीने (Q1) में लॉन्च हो सकता है, यानी इसे मार्च तक रिलीज़ किया जा सकता है.