Reliance Jio VS Vodafone Idea: कौन दे रहा अनलिमिटेड फ़ायदों वाला धांसू प्लान

बहुत से ग्राहक Prepaid Recharge Plans के स्थान पर Postpaid Plans खरीदना पसंद करते हैं। 

हालांकि कई बार वह इस दुविधा में फंस जाते हैं कि आखिर बेस्ट प्लान कौन सी टेलीकॉम कंपनी दे रही है, आइए जानते हैं।

असल में बाजार में वैसे तो Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea के अलावा BSNL की ओर से भी बढ़िया प्लांस ऑफर जाते हैं। 

हालांकि इतनी ज्यादा चॉइस होने के चलते यूजर्स का परेशानी में पड़ना लाज़मी है, वह इस सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर कौन सा प्लान लिया जाए। 

ऐसे में हम आपको इस दुविधा को आज खत्म कर देने वाले हैं। असल में हम आपको Reliance Jio और Vodafone Idea के 

एक एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जो 700 रुपये की कीमत में आते हैं। अब इनमें से आपको तय करने होगा

कि आखिर आपके लिए, आपकी जरूरत के हिसाब से कौन सा प्लान बेस्ट रहने वाला है। आइए जानते हैं। 

इस प्लान में ग्राहकों को 100GB डेटा ऑफर किया जाता है, प्लान में Unlimited Calling ऑफर की जाती है। 

Reliance Jio का 699 रुपये का प्लान 

इसके अलावा प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इस प्लान में 3 अतिरिक्त सिम चलाए जा सकते हैं। 

हालांकि हर एक सिम के लिए 99 रुपये का चार्ज अलग से देना होगा। हर सिम के साथ हर महीने 5GB डेटा भी शेयर किया जाता है। 

इसके अलावा प्लान में Netflix Mobile, Amazon Prime, JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है। 

इतना ही नहीं, Jio के इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited 5G डेटा भी ऑफर किया जाता है, जो इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है। 

ग्राहकों को Vi की ओर से इस प्लान में Unlimited Calling और Unlimited Data ऑफर किया जाता है। 

Vodafone Idea का 701 रुपये का प्लान 

Vi के इस प्लान में 3000 SMS भी मंथली दिए जाते हैं। इस प्लान में मिलन वाले डेटा पर कोई भी लिमिट नहीं है। 

इसके अलावा प्लान के साथ 1 महीने के लिए हंगामा म्यूजिक का फ्री एक्सेस, Vi Movies और TV के अलावा Vi Games का एक्सेस मिलने वाला है। 

प्लान में 6 महीने के लिए Amazon Prime एक्सेस, Disney+ Hotstar और SonyLIV का 12 महीने का एक्सेस मिलता है। 

इतना ही नहीं, इस प्लान में SunNXT, Swiggy, EazyDiner, Norton और EaseMyTrip का भी एक्सेस मिलता है।