Jio Offer: मात्र 44 रूपए में सालभर की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स

AANYA SHUKLA 

अगर आप एक Jio यूजर हैं और चाहते हैं कि आपका सिम पूरे साल एक्टिव रहे लेकिन ज्यादा खर्च भी ना हो, तो आपके लिए खुशखबरी है. अब 44 रुपये में जियो सिम एक साल तक एक्टिव रखा जा सकता है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो का यह ‘Validity Pack’ या ‘Incoming Validity Plan’ यूज़र्स को बेसिक एक्टिवेशन देता है। इसका मतलब है कि अगर आप इंटरनेट या आउटगोइंग कॉल नहीं भी करते, तब भी आपका सिम बंद नहीं होगा।

क्या है यह 44 रुपये वाला ऑफर?

इस प्लान में इंटरनेट डेटा नहीं है, लेकिन आपका नंबर एक्टिव रहेगा। यानी बैंक, आधार, या किसी भी सर्विस से आने वाले OTP और इनकमिंग कॉल्स बिना किसी रुकावट के मिलते रहेंगे।

सालभर मिलेंगे OTP और कॉल

यह ऑफर उन लोगों के लिए बेस्ट है जो Jio सिम को सेकंडरी नंबर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, जैसे बैंकिंग, रजिस्ट्रेशन या ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए।

किन लोगों के लिए है यह प्लान?

आप Jio Store, My Jio App या किसी भी नजदीकी रिटेलर से 44 रूपये  का यह वाउचर ले सकते हैं। एक बार रिचार्ज करने के बाद आपका सिम 12 महीने तक एक्टिव रहेगा।

कैसे करें एक्टिवेट?

44 रूपए  में एक साल की वैलिडिटी का यह ऑफर उन यूज़र्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो सिर्फ नंबर को चालू रखना चाहते हैं। Jio का यह कदम बजट यूज़र्स के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है।