हाल ही में लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Apple अपने अगले iPhone SE 4 को iPhone 16E नाम से लॉन्च कर सकता है. यह फोन मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है.
इसमें से iPhone SE ब्रांडिंग को हटाकर, इसे iPhone 16 सीरीज़ के साथ जोड़ा जा सकता है है, जिससे यह एक बड़ा बदलाव होने की संभावना है.
iPhone 16e में iPhone 14 या iPhone 16 जैसा मॉडर्न डिज़ाइन होने की संभावना जताई जा रही है. इसमें पुराने 4.7 इंच LCD डिस्प्ले की बजाय 6.6 इंच OLED डिस्प्ले होगी, जो वाईब्रेन्ट कलर्स और बेहतरीन देखने का अनुभव देगी। इसमें यूजर्स को बेहतर फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
इसमें टच आईडी की बजाय फेस आईडी हो सकती है, जिससे पतले बेज़ल और एक फुल-स्क्रीन लुक मिलेगा. यह डिज़ाइन iPhone 16e को Apple के फ्लैगशिप मॉडल्स जैसा दिखाएगा.
अफवाहों के अनुसार, iPhone 16e में A18 चिपसेट होगा, जो यूजर्स को बेहतर फीचर्स और मल्टीटास्किंग की सुविधा देगा. यूजर्स Apple की नई AI और मशीन लर्निंग तकनीकों का लाभ उठा सकते हैं.
iPhone 16e में 48MP रियर कैमरा "फ्यूजन" लेंस के साथ होगा, जो शार्प और डिटेल्ड तस्वीरें लेगा और 2x ज़ूम क्षमता भी देगा. जो 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा बेहतर सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉल्स करने के लिए बढ़िया होगा.
iPhone 16e के मार्च 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी कीमत करीब 45,000 रुपये हो सकती है, जिससे इस फोन को कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाया जा सके.