iPhone 17 Pro में 48MP मेन कैमरा के लिए 1/1.3 इंच का सेंसर होने की संभावना है, जो iPhone 16 Pro के 1/1.28 इंच सेंसर से थोड़ा छोटा होगा. इसमें कैमरे की ओवरऑल परफॉर्मेंस अभी भी पहली जैसी ही शानदार बनी रहेगी.
iPhone 17 Pro और Pro Max में पहली बार तीन 48MP के रियर कैमरे दिए जा सकते हैं. यह अपग्रेड iPhone 16 Pro मॉडल की तुलना में फोटोग्राफी को बेहतर बनाएगा.
iPhone 17 Pro में नए एल्युमिनियम रेक्टैंगुलर कैमरा बम्प की उम्मीद है, जो एक लम्बे ओवल शेप में होगा. यह नया डिजाइन डिवाइस को ज्यादा मजबूत बनाएगा और बैक कवर के साथ एक प्रीमियम लुक देगा.
सभी iPhone 17 मॉडल्स में 24MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो iPhone 16 के 12MP फ्रंट कैमरे से दोगुना रेजोल्यूशन होगा. इससे सेल्फी और वीडियो कॉल की क्वालिटी बेहतर होगी.
iPhone 17 Pro में 48MP का टेलीफोटो लेंस आने की संभावना है, जो iPhone 16 Pro के 12MP लेंस की तुलना में ज्यादा शार्प और डिटेल्ड जूम शॉट्स देगा.