अभी अपना लें ये 8 टिप्स, बच जाएंगे फाइनैन्शल स्कैमों से

अगर आप अपने आर्थिक नुकसान से बचना चाहते हैं और आर्थिक तौर पर सुरक्षित रहना चाहते हैं तो आपको इन टिप्स को अभी अपना लेना चाहिए। 

आपको अपने बैंक डिटेल्स जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर, UPI Pin, और अन्य कोई भी पर्सनल जानकारी किसी भी भी फोन पर नहीं देनी चाहिए। 

बैंकिंग डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें

इस जानकारी को आपको ईमेल, मैसेज या व्हाट्सएप पर भी किसी को देने से बचना चाहिए। 

बैंकिंग डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें

अगर कोई आपको किसी भी कॉल पर ये कहता है कि वह किसी संस्थान से बोल रहा है, यानि आपके बैंक या अन्य किसी आर्थिक संस्था से...

किसी भी अनजान फोन कॉल पर विश्वास न करें

आपको इसपर आँख मूँद कर विश्वास नहीं करना चाहिए, आपको आधिकारिक बैंक फोन नंबर पर कॉल करके इस कॉल की पुष्टि करनी चाहिए। 

किसी भी अनजान फोन कॉल पर विश्वास न करें

अपने फाइनैन्शल अकाउंट आदि पर आपको मल्टी-फैक्टर ऑथेन्टिकैशन ऑन करके रखना चाहिए। 

एक स्ट्रॉंग पासवर्ड का ही इस्तेमाल करें

इसके अलावा आपको स्ट्रॉंग पासवर्ड आदि का इस्तेमाल करना चाहिए।

एक स्ट्रॉंग पासवर्ड का ही इस्तेमाल करें

आपको समय समय पर अपने बैंक अकाउंट, पेमेंट ऐप्स और अन्य वेबसाईट पर अपने डिटेल्स को चेक करते रहना चाहिए। 

अपने अकाउंट्स को रेगुलरली चेक करते रहें

ऐसा करने से आपको पता चलता रहता है कि आपके अकाउंट में कोई संदिग्ध लेनदेन तो नहीं हुआ है। 

अपने अकाउंट्स को रेगुलरली चेक करते रहें

स्कैमर्स हमेशा से ही जल्दी में रहते हैं, वह आपसे जल्दी जल्दी पेमेंट आदि करने को कहते हैं, ऐसा माहौल बनाते हैं, जो जल्दबाजी की ओर इशारा करता है। 

जल्दबाजी न करें, धैर्य रखें

हालांकि अगर आप स्कैमर से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ भी करने से पहले पूरी पुख्ता जांच कर लेनी चाहिए। 

जल्दबाजी न करें, धैर्य रखें

अगर आपको कोई भी गैर जरूरी कॉल आया है, या कोई टेक्स्ट मैसेज आया इसे नंबर को आप पहचानते नहीं हैं। 

कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर दें 

इस कॉल और टेक्स्ट मैसेज को आपको इसी समय ब्लॉक कर देना चाहिए। 

कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर दें 

टेक्स्ट मैसेज या व्हाट्सएप या ईमेल पर आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। इस लिंक पर क्लिक करना आपको भारी पड़ सकता है। 

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें

किसी नही लिंक पर क्लिक करने से पहले इसे वेरीफाई करना न भूलें। 

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें

आप अगर किसी भी स्कैम से बचना चाहते हैं तो आपको जानकार होना होगा, आपको इंटरनेट या न्यूज पेपर में आ रही खबरों को पढ़ते रहना होगा। 

जानकार बनें

एक रिपोर्ट जो Federal Trade Commission (FTC) की ओर से आई है, कहती है कि पिछले साल सबसे कॉमन स्कैम नौकरी को लेकर था। 

जानकार बनें

इसके अलावा इस लिस्ट में बैंक के प्रतिनिधि बनकर कॉल करने वाले स्कैमर थे। 

जानकार बनें

अब अगर आपको इसके बारे में जानकारी हो तो आप किसी भी स्कैम में नहीं फँसेंगे। 

जानकार बनें