Google का बड़ा एक्शन, 2,200 फेक लोन ऐप्स पर गिराई गाज, आप तो नहीं करते इस्तेमाल?

Google ने सितंबर 2022 और अगस्त 2023 के बीच प्ले स्टोर से 2,200 से अधिक फर्जी लोन ऐप को हटा दिया है। 

इस कदम को कंपनी की ओर से उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए उठाया है, इसलिए कंपनी का यह कदम सराहनीय है। 

यह कार्रवाई धोखाधड़ी करने वाले लोन ऐप्स से निपटने और वित्तीय घोटालों से ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए की गई है। 

संसद में उठाए गए प्रश्नों के जवाब में, Minister of State for Finance Bhagwat K Karad ने फेक लोन ऐप्स 

के प्रसार से निपटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जैसे नियामक निकायों के साथ सरकार के सहयोग पर प्रकाश डाला। 

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय (MEITY) के अनुसार, 

Google ने अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 तक लगभग 3,500 से 4,000 लोन ऐप की समीक्षा की, 

जिसमें से 2,500 से अधिक को प्ले स्टोर से पूरी तरह से डिलीट कर दिया गया है। 

इलीगल लोन ऐप सहित साइबर घटनाओं की रिपोर्टिंग में नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए, 

MHA ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) और एक राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर '1930' लॉन्च किया है। 

इसके अतिरिक्त, साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी पहल की गई हैं। 

इनमें सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर सुरक्षा युक्तियों का प्रसार, किशोरों/छात्रों के लिए हैंडबुक प्रकाशित करना

और साइबर सुरक्षा और सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन करना शामिल है।