तगड़ा है ये Airtel Plan, कम कीमत में इतने दिन तक करें जी भर के बातें

भारतीय दूरसंचार बाजार में एक मुख्य प्लेयर एयरटेल भी है, कंपनी प्रीपेड ग्राहकों को सेवा प्रदान करने वाले अपने ट्रू अनलिमिटेड प्लांस के लिए प्रसिद्ध है। 

हालाँकि, कम से कम फोन उपयोग करने वाले या फीचर फोन ग्राहकों के लिए कंपनी के पास एक 155 रुपये का प्रीपेड प्लान है। 

यह एक एंट्री लेवल प्लान है, जो कुछ ही ग्राहकों के लिए मुख्य तौर पर निर्मित किया गया है, उनका जिक्र हम पीछे कर चुके हैं। 

आइए जानते है कि Airtel के इस प्लान में कम कीमत में ग्राहकों को क्या क्या सुविधा मिलती है। 

एयरटेल का 155 रुपये का प्लान ग्राहकों को Unlimited Voice Calling प्रदान करता है। 

इस प्लान को इसके कारण ही एक Unlimited Prepaid Plan भी कहा जा सकता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में अन्य काफी कुछ मिलता है। 

ग्राहकों को इस प्लान 1GB हाई-स्पीड डेटा और 300 एसएमएस भी मिलते हैं, प्लान में Unlimited Calling के बारे में हम आपको बता चुके हैं। 

एक बार 300 एसएमएस सीमा पार हो जाने पर, लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये और एसटीडी एसएमएस के लिए 1.50 रुपये का शुल्क लागू होता है।

बता देते है कि आप एक दिन में मात्र 100 SMS भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

प्लान में विंक म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून्स जैसे अतिरिक्त लाभ भी शामिल हैं।

हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि डेटा की खपत कर लेने के बाद आपसे 50p/MB का शुल्क लिया जाता है। 

इस प्लान की वैलिडीटी के बारे में चर्चा करें तो आपको बता देते है कि यह प्लान 24 दिन के लिए वैलिड है।