स्मार्टफोन ही नहीं, चार्जर भी हो सकता है ब्लास्ट, अभी जांच लें ये 3 बातें

हमने पिछले कुछ समय में देखा है कि स्मार्टफोन्स के ब्लास्ट होने की खबरें बड़े पैमाने पर सामने आई हैं। 

इस कारण कई लोगों के घायल होने की खबरें भी सामने आई हैं। कंपनी इसका कारण फोन का गर्म होना बताती हैं। 

हालांकि ऐसा नहीं कि मात्र आपका स्मार्टफोन ही ब्लास्ट हो सकता है, कई मामलों में फोन का चार्जर भी ब्लास्ट हो सकता है। 

ऐसे में आपको ज्यादा सतर्क हो जाने की जरूरत है। 

इससे पहले कि कोई हादसा आपके पास तक आए आपको इन 3 बातों की जांच कर लेनी चाहिए। 

आपको इस बात का बड़े पैमाने पर ध्यान रखना है कि आपको एक Original Charger ही अपने फोन के लिए खरीदना है। 

1. ऑरिजिनल चार्जर ही खरीदें!

अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि आप अपने लिए एक बम खरीद रहे हैं। 

इसके अलावा आपको यह भी जांच लेना चाहिए कि जो चार्जर आप खरीद रहे हैं वह प्रॉपर प्रोडक्ट इनफार्मेशन के साथ आता हो। 

असल में ऑरिजिनल चार्जर में अंदर होने वाला कॉम्पोनेन्ट अच्छा और असली होता है, हालांकि फेक चार्जर में यह सही नहीं होता है। 

ऐसे में चार्जर के ब्लास्ट होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है, इसी कारण आपको एक ऑरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। 

कुछ लोगों की यह आदत है कि वह अपने चार्जर को हमेशा ही अपने घर में सॉकेट में ही लगाकर रखते हैं। 

2. चार्जर को सॉकेट में ही लगाकर रखना छोड़ दें

आपको बता देते है कि यह आदत सही नहीं है। इस आदत के कारण आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।

जब आपको फोन को चार्ज करने की जरूरत है आपको उसी समय चार्जर को सॉकेट में प्लग इन करना चाहिए। 

ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपको चार्जिंग पूरा होते ही चार्जर को भी सॉकेट से हटा देना चाहिए। 

हालांकि आपको देखने में लग रहा होता है कि आपका चार्जर अच्छा खासा नजर आ रहा है लेकिन इसके अंदर के कंपोनेन्ट पुराने होते जाते हैं। 

3. चार्जर की उम्र चेक करें!

इसी कारण चार्जर के द्वारा फोन की चार्जिंग स्पीड भी कम हो जाती है। इसके अलावा ऐसा होने पर इसके ब्लास्ट होने का भी खतरा बढ़ जाता है। 

इसी कारण एक समय के बाद आपको अपने फोन के लिए एक नया और ऑरिजिनल चार्जर खरीद लेना चाहिए।