Samsung Tabs: Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 हैं अपकमिंग टैबलेट, जानें कीमत

Samsung Tabs: Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 हैं अपकमिंग टैबलेट, जानें कीमत
HIGHLIGHTS

Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 हो सकते हैं लॉन्च

आधिकारिक वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग

Galaxy Tab S5e के Wi-Fi Only की कीमत हो सकती है 35,999 रुपये

Samsung ब्रांड स्मार्टफोन के साथ ही भारत में जल्द ही अपने दो नए टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब सैमसंग ने अपनी वेबसाइट पर इन टेबलेट्स की लिस्टिंग की। लिस्टिंग के मुताबिक, Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 के नाम से डिवाइस लॉन्च किये जा सकते हैं। इनमें से Galaxy Tab S5e को मिड-रेंज टैबलेट के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है और वहीं Galaxy Tab A 10.1 पहले वाले डिवाइस के मुकाबले कम स्पेसिफिकेशंस के साथ लाया जा सकता है।

आपको बता दें कि वैसे अभी तक सैमसंग ने इन दोनों ही डिवाइस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन इस लिस्टिंग से उम्मीद यही है कि इन्हें जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग में इन अपकमिंग सैमसंग टैबलेट्स की कीमत का भी खुलासा किया गया है।

Samsung Galaxy Tab S5e Price

कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy Tab S5e के Wi-Fi Only वैरिएंट को कंपनी 35,999 रुपये में ला सकती है। साथ ही इसके LTE वैरिएंट को भी 39,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यूज़र्स के लिए यह टैबलेट Black, Gold और Silver कलर ऑप्शन में आ सकता है।

Samsung Galaxy Tab S5e Specifications

स्पेक्स की बात करें तो Galaxy Tab S5e में आपको 10.5-h S-AMOLED डिस्प्ले 16:10 एक्सपेक्ट रेश्यो के साथ क्वॉड HD रिजॉल्यूशन में दी जा सकती  है। टैबलेट Snapdragon 670 SoC के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में आ सकता है। ऑप्टिक्स में Galaxy Tab S5e में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया जा सकता है और यह 4K रिजॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए  8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

आपको बता दें की अबतक मिली जानकारी के मुताबिक टैबलेट में AKG और Harman द्वारा ट्यून किया गया क्वॉड स्पीकर सिस्टम शामिल किया गया है। इसमें आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 7,040mAh बैटरी दी जा सकती है जो 18W रैपिड चार्जिंग के साथ आ सकती है। टैबलेट Android 9 Pie बेस्ड OneUI से लैस हो सकता है।

Samsung Galaxy Tab A 10.1 Price

इस टैबलेट को कंपनी ने Black, Gold और Silver कलर ऑप्शन में लॉन्च करने की तैयारी की है। Galaxy Tab A 10.1 Wi-Fi Only वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये दी जा सकती है। इसका एक LTE वैरिएंट भी कंपनी ला सकती है जो 19,999 रुपये की कीमत में आ सकता है।

Samsung Galaxy Tab A 10.1 Specifications

Galaxy Tab A 10.1 में आपको 10.1-इंच की LCD IPS डिस्प्ले फुल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ मिल सकती है। यह टैबलेट 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आ सकता है और इसमें आपको Exynos 7904 चिपसेट दिया जा सकता है। Galaxy Tab A 10.1 में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल के कैमरा के साथ दिया गया है। टैबलेट में यूज़र्स को Dolby Atmos पावर्ड ट्रिपल स्पीकर सिस्टम साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दिया जा सकता है। डिवाइस में आपको 6,150mAh बैटरी Android 9 Pie बेस्ड OneUI मिल सकता है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo