Sim Box Scam: इस नए तरीके से आपकी मेहनत की कमाई उड़ा रहे हैं ठग

AANYA SHUKLA 

Sim Box एक डिवाइस है जिसमें सैकड़ों सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं। इसे ठग विदेशी कॉल को लोकल कॉल दिखाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। यानी अगर कोई कॉल अमेरिका से की गई हो, तो वो आपके फोन पर लोकल नंबर से आती दिखेगी।

क्या है Sim Box Scam?

ठग फर्जी KYC पर सिम कार्ड लेते हैं उन्हें Sim Box में लगाकर बैंक, लोन ऐप या OTP फ्रॉड करते हैं। इसी के जरिए वो बैंक फ्रॉड, लोन ऐप ठगी, और ऑनलाइन ठगी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं।

कैसे होती है ठगी

इस स्कैम से न सिर्फ आम नागरिक ठगों के निशाने पर आते हैं, बल्कि सरकार को भी भारी राजस्व नुकसान होता है क्योंकि ये कॉल्स इंटरनेशनल की बजाय लोकल दिखती हैं और नेटवर्क सर्विस की सुरक्षा पर भी खतरा होता है।

नुकसान किसे होता है?

अंजान कॉल या लिंक से बचें , बैंक डिटेल कभी शेयर न करें और संदिग्ध कॉल की  Cyber Helpline 1930 पर रिपोर्ट करें।

खुद को कैसे बचाएं

Sim Box Scam दिखाता है कि ठग अब टेक्नोलॉजी में माहिर हैं। सतर्क रहें – जागरूक रहें – सुरक्षित रहें।