Aashram Season 3 Part 2 के OTT रिलीज़ से पहले देखें ये 5 धमाकेदार क्राइम वेब सीरीज

नित्या दूबे

बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'आश्रम 3 पार्ट 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसमें बाबा निराला की सत्ता में वापसी और पम्मी के बदले की कहानी को दिखाया गया है. यह सीरीज 27 फरवरी, 2025 को Amazon MX Player पर स्ट्रीम होगी. तो आइए आश्रम 3 पार्ट 2 को देखने से पहले ये 5 फिल्में जरुर देख लें.

यह वेब सीरीज एक पुलिसवाले हाथी राम चौधरी की कहानी है, जिसे एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की जांच सौंपी जाती है. इस केस की तह तक जाते-जाते वह अपराध, राजनीति और समाज के अंधेरे सच से रूबरू होता है. यह सीरीज अपराध की दुनिया, मीडिया, और पावर के खेल को दिखाती है.

Paatal Lok

यह सीरीज मिर्जापुर के गैंगवार और सत्ता की लड़ाई पर आधारित है. इसमें पिछले सीजन में कालीन भैया और गुड्डू पंडित के बीच की दुश्मनी और भी खतरनाक हो चुकी थी. इस बार कहानी में और ज्यादा एक्शन, राजनीति और बदले की आग देखने को मिलेगी.

Mirzapur 3

यह एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा ने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया है. इसमें वह एक रहस्यमयी सीरियल किलर की तलाश में जुटी होती है, जो लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर गायब कर देता है.

Dahaad

यह एक रहस्यमयी मर्डर केस पर आधारित कहानी है, जिसमें पुलिस एक सीरियल किलर की तलाश में होती है. इस सीरीज में अपराध, मानसिक स्थिति और इंसानी की सोच को दिखाया गया है.

Manvat Murders

यह कहानी श्रीकांत तिवारी नाम के एक आम आदमी की है, जो असल में एक सीक्रेट एजेंट होता है. वह अपने परिवार और देश की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है. इसमें एक्शन, सस्पेंस और हल्का-फुल्का डर्मा भी देखने को मिलता है.

The Family Man