शाहिद कपूर की ‘O’ Romeo’ का ट्रेलर रिलीज़

AANYA SHUKLA 

शाहिद कपूर की फिल्म ‘O’ Romeo’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. तीन मिनट से थोड़े ज़्यादा लंबे इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया और वजह थी शाहिद कपूर का एक नया, डार्क और इंटेंस लुक।

ट्रेलर की शुरुआत ही रहस्य और एक्शन के साथ होती है। शाहिद कपूर को एक गैंगस्टर-लव स्टोरी के बीच फंसा दिखाया गया है, जहाँ तृप्ति डिमरी उनकी लव इंटरेस्ट हैं। विशाल भारद्वाज की क्लासिक सिनेमैटिक स्टाइल गहरे रंग, दमदार डायलॉग और म्यूज़िक के साथ ट्रेलर दर्शकों को खींच लेता है।

ट्रेलर में क्या खास है?

ट्रेलर लॉन्च इवेंट थोड़ा ड्रामा से भरा रहा। नाना पाटेकर, जो इस फ़िल्म में अहम रोल निभा रहे हैं, देर से शुरू हुए इवेंट के कारण बीच में ही निकल गए। यह खबर तुरंत वायरल हो गई, लेकिन शाहिद कपूर ने माहौल संभाल लिया और कहा  “हर रोमियो की कहानी में थोड़ा ड्रामा तो होना ही चाहिए।”

इवेंट में क्या हुआ?

‘O Romeo’ एक एक्शन-थ्रिलर रोमांस है, जो असल जिंदगी के गैंगस्टर हुसैन उस्तरा से प्रेरित बताई जा रही है। कहानी एक ऐसे आदमी की है जो प्यार और जुर्म के बीच झूलता रहता है और उसका रोमियो बनना उसे विनाश की राह पर ले जाता है।

फ़िल्म की कहानी

इस फ़िल्म में तृप्ति डिमरी, शाहिद कपूर की लव इंटरेस्ट के रूप में नज़र आएंगी, जबकि नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म की कास्ट

‘O’Romeo’ वेलेंटाइन्स डे के ठीक एक दिन पहले 13 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।

फ़िल्म रिलीज़ डेट