-अल्फिया खानम
अगर आप इस गर्मी में कम बिजली खर्च करना चाहते हैं लेकिन AC के बिना रहना मुश्किल हो रहा है, तो आज हम आपको एक ऐसे एयर कंडिशनर के बारे में बताने वाले हैं जो आपको अच्छी खासी ठंडक भी देंगे और बिजली का बिल भी कम आएगा।
इन्वर्टर AC का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह नॉर्मल AC की तुलना में कम बिजली की खपत करता है। इसका कंप्रेसर चालू और बंद होने के बजाय स्पीड को अपने आप एडजस्ट करता है, जिससे पावर सेविंग होती है। लंबी अवधि में ये आपके बिजली बिल को काफी हद तक कम कर सकता है।
नॉर्मल AC तापमान को जल्दी नीचे लाने का काम करता है। ये तेजी से रूम को ठंडा करते हैं और एक बार सेट तापमान तक पहुंचने के बाद उसे बनाए रखते हैं, जिससे बार-बार तापमान ऊपर-नीचे नहीं होता।
नॉर्मल एसी के मुकाबले, इन्वर्टर AC काफी शांत तरीके से काम करता है। इसका कंप्रेसर धीरे-धीरे चलता है, जिससे मशीन से कम आवाज़ आती है। यह खासतौर पर रात में सुकूनभरी नींद के लिए बहुत बढ़िया होता है।
आजकल के इन्वर्टर AC स्मार्ट फीचर्स जैसे Wi-Fi कनेक्टिविटी, AI मोड, एलेक्सा/गूगल असिस्टेंट कंट्रोल के साथ आते हैं। इससे आप इन्हें मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं और इस्तेमाल भी काफी आसान हो जाता है।
इन्वर्टर टेक्नोलॉजी कंप्रेसर को बेकार के ऑन-ऑफ से बचाती है, जिससे मशीन पर ज़्यादा दबाव नहीं पड़ता। इसके चलते इसकी उम्र ज्यादा होती है और बार-बार रिपेयर की जरूरत भी नहीं पड़ती।
1. LG 1 Ton 4 Star Split AC 2. Carrier 2 Ton 3 Star Wi-Fi Smart Flexicool Inverter Split AC 3. Voltas 1.5 ton 3 Star Inverter Split AC 4. Panasonic 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC 5. LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter AC