रक्षाबंधन पर बहन को दें ये टेक गिफ्ट्स, हो जाएंगी खुश
By- Stuti Gupta
रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. भाई-बहन का यह त्योहार काफी खास माना जाता है. अगर आप भी अपनी बहन को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप उन्हें टेक आइटम गिफ्ट में दे सकते हैं.
Smartwatch
स्मार्टवॉच बहन के लिए काफी अच्छा गिफ्ट है. इसमें हेल्थ के लिए फिटनेस ट्रेकिंग फीचर मिलते हैं. इससे वह अपनी हेल्थ का ख्याल रख सकती हैं.
Wireless Ear Buds
अगर आपकी बहन को गाने सुनने का शौक है तो आप उन्हे Wireless Earbuds गिफ्ट कर सकते हैं. यह कॉम्पैक्ट चार्जिंग केस में आते हैं और लंबे समय तक साथ निभाते हैं.
Bluetooth Speaker
अगर आपकी बहन को तेज आवाज में म्यूजिक सुनते हुए काम करना पसंद है तो उनके लिए पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर एक बढ़िया ऑप्शन है. इस पर गाना लगाकर वे घर पर पार्टी भी एंजॉय कर सकती हैं
E-Readers
अगर आपकी बहन को पढ़ने का शौक हैं तो आप उन्हें E-Readers गिफ्ट कर सकते हैं. इससे स्क्रीन पर ही वह किताबें पढ़ सकती हैं.
Fitness Tracker
यह डिवाइस चलने के हर स्टेप को काउंट करता है. इसके अलावा यह स्लीप पैटर्न और कैलोरी काउंट पर भी नजर रखता है. हेल्थ का ध्यान रखने वालों के लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन है.
Gaming Accessories
अगर आपकी बहन को गेमिंग का शौक है तो आप उन्हें गेमिंग एक्सेसरीज गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें उनके लिए आप कुर्सी, गेमिंग माइक-हेडफोन और गेमिंग कीबोर्ड खरीद सकते हैं.
Home Devices
इसमें कई ऐसे डिवाइस आते हैं जो घर को स्मार्ट बना देंगे. इनमें स्मार्ट लाइट, वॉयस एक्टिव असिस्टेंट, स्मार्ट प्लग जैसे डिवाइस शामिल हैं.
Personalized Gadgets
आप गैजेट को कस्टमाइज करने का ऑप्शन खोज रहे हैं तो आप फोन कवर, लैपटॉप स्किन या दूसरे एक्सेसरीज गिफ्ट कर सकते हैं.