-अल्फिया खानम
पोर्टेबल एसी केो ज्यादा तर किराए के घरों में इस्तेमाल करा जाता है। ये एसी कही पर भी आराम से फिट हो जाते है और तोड़फोड़ भी नहीं होती।
अगर आपको भी कम कीमत में सस्ता ऐसी खरीदना है तो Bluestar Portable AC एक बेहतरीन चाईस है।
आँनलाईन उपलब्ध इस एसी की कीमत रु 30,000 से भी कम है, यह एसी बहुत किफायती है।
खासियत पर बात करे तो यह पोर्टेबल एसी 110 स्कायर रुम के लिए बेस्ट है, और यह एसी 1 टन की क्षमता के साथ आता है।
इस पोर्टेबल एसी की कंपनी के मुताबिक यह 50 डिग्री के तापमान पर भी काम करता है।
मोड में कम्फर्ड स्लीप, आँटो रीस्टार्ट, टर्बो कूलिग और स्पेशल पीसीबी मेटल एनक्लोजर जैसे आँप्शन मिलते है।
इस पोर्टेबल एसी की सरवीस में इनवर्टर कंप्रेसर पर 10 साल, PCB पर 5 साल, एसी पर 1 साल की वारंटी मिलती है।
मेंटेनेंस की बात करे तो इस पोर्टेबल एसी में काँपर कंडेंसर मिलती है,जो लो मेंटेनेंस की वजह है।