AANYA SHUKLA
Oppo और Realme ने अपने नए 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करके मिड-रेंज मार्केट में जबरदस्त मुकाबला खड़ा कर दिया है।एक तरफ है Oppo Reno 15 5G, जो अपनी प्रीमियम लुक और कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जा रहा है,और दूसरी तरफ Realme 16 Pro plus 5G, जो परफॉर्मेंस और चार्जिंग स्पीड में धूम मचा रहा है।
Oppo Reno 15 में है MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट,वहीं Realme 16 Pro plus में आपको मिलता है Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर जो खास तौर पर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए ज्यादा स्मूद माना जाता है।तो अगर आप पावर यूज़र हैं, तो Realme थोड़ा आगे नज़र आता है।
दोनों में ही 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर दिया गया है,लेकिन फर्क पड़ता है फ्रंट कैमरे में। Realme 16 Pro plus में है 32MP सेल्फी कैमरा,जबकि Oppo Reno 15 में थोड़ा बेसिक सेटअप मिलता है।तो अगर आप सेल्फी या कंटेंट शूट करते हैं, Realme आपके लिए बेहतर रहेगा।
Oppo Reno 15 में है 5000mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग,जबकि Realme 16 Pro plus में 5200mAh बैटरी और 100W SuperVOOC चार्जिंग मिलती है।मतलब सिर्फ़ 25 मिनट में पूरा चार्ज जो इसे फास्ट चार्जिंग का किंग बना देता है।
Oppo Reno 15 में है फ्लैट AMOLED डिस्प्ले,जबकि Realme 16 Pro plus लेकर आया है Curved AMOLED स्क्रीन जो देखने में प्रीमियम लगती है और ब्राइटनेस भी ज्यादा देती है।
Oppo Reno 15 5G की शुरुआती कीमत लगभग 32,999रुपये है,जबकिRealme 16 Pro plus 5G को कंपनी ने 29,999 रुपये से शुरू किया है। थोड़ा सस्ता है, लेकिन फीचर्स के मामले में किसी भी तरह का समझौता नहीं।
अगर आप ब्रांड प्रीमियम और स्टाइलिश लुक चाहते हैं,तो Oppo Reno 15 5G आपके लिए सही रहेगा।लेकिन अगर आप परफॉर्मेंस, बैटरी और वैल्यू फॉर मनी ढूंढ रहे हैं,तो Realme 16 Pro plus 5G इस रेस में साफ़ विजेता बनकर निकलता है।