हालांकि, चौथे सीजन की तारीख अभी पता नहीं चली है, लेकिन अंदाजा है कि ये 2025 के आखिर तक अमेज़न प्राइम वीडियो पर आ जाएगी.
अगले सीजन में यह दिखाया जाएगा कि गुड्डू पंडित ने कैसे मिर्ज़ापुर पर कब्ज़ा कर लिया है.
साथ ही यह उम्मीद की जा रही है कि और भी कुछ नया देखने को मिलेगा, जो सीजन 3 से भी ज्यादा रोमांचक होगा.
इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी ने कालीन भैया, अली फज़ल ने गुड्डु पंडित,रसिका दुग्गल ने बीना त्रिपाठी का रोल निभाया है.
इतना ही नहीं इस शो में और भी कई चहरे हैं जिनमें श्वेता त्रिपाठी ने गोलू गुप्ता, विजय वर्मा ने शत्रुघ्न त्यागी और माधुरी यादव ने ईशा तलवार की भूमिका अदा की है.