'मेट्रो इन दिनो' मूवी को डायरेक्ट अनुराग वासु ने किया है। जिन्होंने इस मूवी में आजकल के रियल मॉडर्न रिलेशनशिप को दिखाने की कोशिश की है।
इस मूवी में चार चांद लगाने के लिए अनुराग वासु के डायरेक्शन के साथ OG प्रीतम के जबरदस्त गानों ने इस मूवी को काफी हाईप दी है।
इस मूवी में नए जनरेशन के रिलेशनशिप को दिखाते हुए एक काफी अच्छी परफॉर्मेंस और एक अच्छा सिनेमैटोग्राफी दिखाई गई है।
अनुराग वासु की इस मूवी में एक खासियत यह है कि इसमें काफी जबरदस्त डायलॉग्स दिए गए हैं जो इसे एक सुपरहिट मूवी बनाते हैं।
इस मूवी की स्टोरी को एक रियल लाइफ पर बेस्ड करके बनाया है जिसमें नए जनरेशन को ध्यान में रखते हुए इस मूवी की स्टोरी बनाई गई है।
इस मूवी की प्लॉटिंग इस तरह की गई है कि जिसमें हर जनरेशन के पेयर दिखाए गए हैं जो नए शहर में अपने लिए एक परफेक्ट कंपेनियन की तलाश कर रहे हैं। इस मूवी में कई कैरेक्टर दिखाए गए जिनकी अपनी ही अलग लव स्टोरी है।
इस मूवी के गाने और भी ज्यादा दिल छू लेने वाले हैं क्योंकि इसमें कई सीन में इमोशनल सॉन्ग दिए गए हैं जिन्हें सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।