Mardaani 3 का ट्रेलर रिलीज़, धाकड़ अंदाज़ में दिखीं रानी मुखर्जी

AANYA SHUKLA 

रानी मुखर्जी एक बार फिर एक्शन मोड में लौट आयी हैं और मर्दानी 3 में एसीपी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में कमाल करने को तैयार हैं. 

यश राज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर 12 जनवरी 2026 को रिलीज़ किया था.

मर्दानी 3 का ट्रेलर 

ट्रेलर में दिखाया गया है कि तीन महीने में 93 बच्चियां गायब हो गयी हैं और शिवानी इस केस को सुलझाने में लगी है. 

ट्रेलर की झलक 

इस बार कहानी में नया विलेन है. 'अम्मा जी' बेगिंग माफिया की रानी है और सबसे खतरनाक किरदार बनकर उभरी है. 

नई विलेन "अम्मा"

रानी के इमोशनल डायलॉग्स और दमदार एक्शन सीन ने ट्रेलर को और  भी पॉवरफुल बना दिया है.

एक्शन और इमोशन 

एक्शन और इमोशन से भरी मर्दानी 3, 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी

रिलीज़ डेट